Explore

Search

Saturday, January 4, 2025, 4:06 pm

Saturday, January 4, 2025, 4:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

गौसेवक, समाजसेवी व संत हरिराम व झूमरलाल मांकड़ के प्रथम महानिर्वाण दिवस पर हुआ सत्संग व प्रसादी का आयोजन

Share This Post

पंकज बिंदास. जोधपुर 

प्रताप नगर, निहारिका पार्क स्थित श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में गौसेवक, समाजसेवी व संत हरिराम व झूमरलाल मांकड़ के प्रथम महानिर्वाण दिवस पर संत सत्यराम महाराज दास के सानिध्य में सत्संग व प्रसादी का आयोजन हुआ। जिसमें भजन गायक पंकज जायलवाल, देवीलाल छड़ियां, माणकलाल अठवासियां व मिश्रीलाल कुलरिया ने संतवाणी व भजनों की भावात्मक प्रस्तुति देकर सभी श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। संत सत्यराम दास महाराज ने अपने आशीर्वचन में सत्संग की महिमा व लाभ का रसपान कराया।

कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण मांकड़ (सीनियर फार्मेसी आॅफिसर, मेडिकल & हेल्थ विभाग उम्मेद अस्पताल जोधपुर) ने बताया कि मारवाड़ मथानियां निवासी संत हरिराम मांकड़ पूर्ण शतायु, विलक्षण प्रतिभा के धनी एवं स्वामी रामसुखदास महाराज के सान्निध्य में रहते हुए लगभग 48 वर्ष से भी ज़्यादा समय तक नित्य सुबह स्वामी रामसुखदास महाराज की प्रभात की प्रार्थना एवं विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ किया। शिल्पी कार्य में विशेष दक्षता लिए हुए उन्होंने जीवन में कई कीर्तिमान स्थापित किए थे, साथ ही 45 वर्षो से अधिक समय से अपने स्वयं के सुन्दर सागर कृषि फार्म हाउस पर कृषि कार्य किया। युवावस्था में सक्रिय राजनीति में रहते हुए मथानियां पंचायत में जनप्रतिनिधि चुने गए और जनहित के कई कार्य गाँव में करवाए। गौसेवा के साथ समाज की अतुल्य सेवा भी की। स्वाध्याय द्वारा स्वयं अध्ययन कर संस्कृत सीखी एवं कई वेद, शास्त्र को कंठस्थ किया। मथानियां में श्री विश्वकर्मा मन्दिर निर्माण के लिए जमीन भी दान की। कालांतर में स्वामी रामसुखदास महाराज के सानिध्य में पूर्ण आध्यात्मिक जीवन अंगीकार कर लिया। स्वामी रामसुखदास महाराज द्वारा आयोजित चातुर्मास संत हरिराम मांकड़ के निवास एवं फार्म हाउस पर पदार्पण किया गया। उनके पुत्र संत झुमरलाल मांकड़ 60 वर्ष पूर्व मथानियां से जोधपुर आकर मथानियां मोटर बॉडी वर्क्स नाम से कार्यशाला प्रारम्भ की और अपनी अथक मज़बूत मेहनत द्वारा मोटर बॉडी व्यवसाय में जोधपुर में नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया। ट्रक बॉडी एवं बस निर्माण में विशेषज्ञता हासिल कर कई कीर्तिमान स्थापित किए एवं कई समाज बंधुओं को रोज़गार एवं स्वरोज़गार दिए। मोटर बॉडी एसोसियेशन में तीस वर्षों से अधिक समय तक निर्विरोध सचिव पद पर आसीन रहे है। जोधपुर मोटर बॉडी एसोसियेशन के फाउंडर मेम्बर रहे है तथा मोटर बॉडी में कई प्रकार के नवाचार किए एवं लेबर एक्ट की पूर्ण पालना करवाई। कई आध्यात्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े रहने के साथ समाज की भलाई के लिए अनेक कार्य किए व शिक्षा व समाज को खूब बढ़ावा दिया। समाज की एकता, अखंडता के लिए कई कार्य किए है। साथ ही मारवाड़ मथानियां में गौशाला सेवा कार्य से जुड़े रहे एवं अपने सुन्दर सागर कृषि फार्म के कार्य को मेहनत कर बहुत आगे बढ़ाया। श्री जांगिड़ पंचायत जोधपुर एवं अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली एवं जयपुर के सक्रिय पदाधिकारी रहते हुए समाज हित में अनेक कार्य किए। समाज बंधुओं को शिक्षा के क्षेत्र में और राजनीति के क्षेत्र में प्रगति के लिए बहुत प्रयासरत रहे। लम्बे समय तक समाज के सभी वर्गों से जुड़े रहे एवं सेवा की। श्री विश्वकर्मा भगवान के प्राकट्य दिवस पर शोभायात्रा में हमेशा बढ़ चढ़ कर अपना हर प्रकार से सहयोग एवं योगदान दिया। मोटर बॉडी एसोसियेशन में सचिव पद पर रहते हुए मोटर बॉडी निर्माण को सरकार द्वारा लघु उद्योग का दर्जा दिला सभी को लघु उद्योग में रजिस्टर्ड करा कर व स्थायी पहचान दिलाकर लघु उद्योग से सम्बंधित सभी सरकारी नीतियों का लाभ दिलवाया एवं रक्षात्मक बीमा कवर का प्रावधान लागू करवाया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment