Explore

Search

Saturday, January 4, 2025, 4:21 pm

Saturday, January 4, 2025, 4:21 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

लॉयंस क्लब ने सेवा कार्य के लिए समर्पित लोगों का किया सम्मान

Share This Post

शिव वर्मा, सुरेश पी. खेतानी, प्रमोद दवे, एसके मुन्ना, जय भाटी, नंदू सारस्वत, सौरभ पुरोहित, सुनील चारण आदि सम्मानित 

शिव वर्मा. जोधपुर 

लॉयंस क्लब इंटरनेशनल प्लान 3233 E2 लॉयंस क्लब जोधपुर एक्टिव द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया। होटल एआर एक्सीलेंस में आयोजित समारोह में पर्यावरण, नेत्रदान, रक्तदान, अंगदान, साफ सफाई,  स्वच्छता, नशाबंदी, पशु पक्षियों की सेवा, दिव्यांगजनों की व पीडि़त मानव की सेवा में काम करने वालों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मल्टीप्ल कौंसिल अध्यक्ष लॉयन डॉक्टर संजीव जैन थे। सेटेलाइट हॉस्पिटल के एचओडी डॉ नरसिंह माथुर, सिद्धार्थ सोशल सर्विस के चेयरमैन विनोद सिंघवी,  नीता जैन, दिलीप माथुर, पार्षद अरुण बलाई, शैलजा परिहार, पार्षद धनराज गुणपाल, कैलाश मालपानी विशिष्ट अतिथि थे।  अध्यक्ष उषा गर्ग ने बताया कार्यक्रम में 131 शख्सियतों के सम्मान में मीडिया भास्कर से शिव वर्मा, एसके मुन्ना पत्रिका से, पत्रिका से जय भाटी, पत्रिका से नंदू सारस्वत, पत्रिका से सौरभ पुरोहित, सुनील चारण, भास्कर से सुरेश पी. खेतानी, प्रमोद दवे, विभिन्न चैनलों से डी खान, आशीष पुरोहित, अंकित पुरोहित, सुनील ओझा, लक्षित दवे और भी कई मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया । इसमें सर्वप्रथम ग्रीन गैलरी के संजय भंडारी, सीमा भंडारी, नेमीचंद का स्वागत किया गया। 50 वर्षों से सेवा करने के लिए केके सिंघवी, रजनी सिंघवी का सम्मान किया गया। ग्रीन गैलरी फाउंडेशन के देवेंद्र गहलोत और उनकी टीम द्वारा पक्षियों की सेवा, पेड़ पौधे परिंडे देने के लिए देवेंद्र गहलोत और उनकी टीम का स्वागत किया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment