Explore

Search

Saturday, January 4, 2025, 4:25 pm

Saturday, January 4, 2025, 4:25 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नववर्ष की पूर्व संध्या पर काव्य कलश के कलश से निकली अमृतमयी कविताएं

Share This Post

 

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर 

नववर्ष की पूर्व संध्या पर काव्य कलश संस्थान की ओर से आयोजित काव्य गोष्ठी में काव्य कलश से कवियों ने अमृतमयी कविताएं सुनाई। एक से बढ़कर रचनाओं से नए वर्ष का स्वागत किया गया। किसी ने देशभक्ति रंग से गोष्ठी को रंग  दिया तो किसी ने जीवन के विविध रंगों का बखान किया। पर्यावरण प्रेम से ओतप्रोत रचनाओं ने धरती को हरा-भरा कराने का संकल्प दिलाया तो किसी ने नारी सशक्तिकरण की भावना जगाई।

नगर के साहित्यिक पटल पर उभरती हुई‌ नूतन साहित्यिक संस्था ” काव्य-कलश ” के सचिव श्याम गुप्ता ‘शान्त’ के आवास पर अध्यक्ष मनोहर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में गोष्ठी संपन्न हुई। नगर के चौदह नवोदित, उदयीमान एवं वरिष्ठ कवियों, शाइरों व गीतकारों ने वर्ष के समापन और नव-वर्ष के आगमन में अपरिमित उत्साह और गर्मजोशी से दो घंटे से अधिक समय तक विविध रंग की रचनाओं का जमकर पाठ किया।

गोष्ठी का शुभारंभ श्रीमती राखी पुरोहित की सरस्वती वंदना से हुआ। गोष्ठी में मनोहर सिंह राठौड़, नामचीन पत्रकार मिश्रीलाल पंवार, वरिष्ठ कवि श्याम गुप्ता ‘शान्त’, दिलीप कुमार पुरोहित, अशफाक अहमद फौजदार, वरिष्ठ शाइर असरार ‘आहिल’, राजेन्द्र खींवसरा, श्रीमती राखी पुरोहित, प्रसिद्ध पर्यावरणविद् प्रदीप शर्मा, दीपा परिहार, हंसराज ‘हंसा’, छगन राव, नीलम व्यास ‘स्वयंसिद्धा’ एवं हैड कॉन्सेंटबल हर्ष मीणा ने एक से बढ़कर एक उम्दा रचनाओं का पाठ किया। काव्य-संध्या का महत्ती संचालन राजेन्द्र खींवसरा ने अपने मंझे हुए अंदाज में किया। अल्पाहार के पश्चात् अध्यक्ष महोदय ने सभी आगंतुक कवियों, कवियित्रियों, शायरों एवं श्रोताओं का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment