राखी पुरोहित. जोधपुर
सिद्धार्थ सोशल सर्विस की ओर से मथुरादास माथुर अस्पताल के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मिश्रीलाल रांकावत को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ऑर्थोपेडिक एफ यूनिट के विभाग अधीक्षक डॉ. रामाकिशन चौधरी, सिद्धार्थ सोशल सर्विस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के देव दहिया, नर्सिंग अधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित ने फ्लोरेंस नाइटेंगल का फ्रेम, दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं। रांकावत एमडीएम में पिछले 33 साल से सेवाएं दे रहे थे।
इन्होंने अभी तक कोई लम्बी छुट्टी नहीं ली हैँ। नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय का संपूर्ण कार्य पिछले 10 साल से लगातार कर रहे हैं और नर्सिंग कर्मियों की अटेंडेंस समय पर भिजवाने, व नर्सिंग अधिकारियों के अवकाश लेखा-जोखा, उपस्थिति पंजिका कार्य देख रहे हैं और नर्सिंग कर्मियों की A. C. R. भरवाना, व कर्मचारियों के अवकाश संबंधी दस्तावेज समय पर भिजवाने का कार्य कर रहे हैं। चिकित्सालय के सुचरू संचालन, सफाई व ड्यूटी संबंधी मैनेजमेंट, नर्सिंग अध्यक्ष के साथ लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर नर्सिंग ऑफिसर लक्ष्मी नारायण शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर राजेंद्र भट्ट, नर्सिंग ऑफिसर दीपक गहलोत, नर्सिंग ऑफिसर सुशील डीडवानिया, फार्मासिस्ट गणपत परिहार आदि उपस्थित रहे।