-केंद्रीय मंत्री ने भूमि पूजन कार्यक्रम में की शिरकत, बोले- जोधपुर और मारवाड़ के उद्यमियों को होगा लाभ
शिव वर्मा. जोधपुर
रामलीला मैदान में आयोजित होने जा रहे हस्तशिल्प उत्सव-2025 का शनिवार को भूमि पूजन हुआ। स्थानीय सांसद और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि इस बार एक नए कलेवर में जोधपुर हस्तशिल्प उत्सव होने वाला है।
मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि जोधपुर हस्तशिल्प उत्सव विगत 34 साल से अनवरत शहर में उद्योग, हस्तशिल्प और व्यापार की एक प्रमुख धूरी के रूप में बनाकर उभरा है। स्वर्गीय भैंरोसिंह शेखावत जब मुख्यमंत्री थे, उस काल में जोधपुर के उद्यमियों ने यह अनूठा प्रयास प्रारंभ किया था। 34 साल की यात्रा पूरी करते हुए यह नेशनल फेस्टिवल के रूप में उभरा है। इस बार के आयोजन में भी हर वर्ष की भांति देश के लगभग 20 प्रांतों के अलग-अलग हस्तशिल्प उत्पादक उपस्थित होंगे। यह केवल एक मेला नहीं है, अपितु बिजनेस टू बिजनेस और बिजनेस टू कंज्यूमर, उन दोनों के बीच में एक रिश्ते कायम करने का प्लेटफार्म है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उद्योग और हस्तशिल्प से जुड़े हुए विभिन्न विषयों टैक्स, नई संभावनाएं, नए वित्तीय मॉडल, उद्यमियों की समस्याओं, सरकार की योजनाओं और उद्यमियों की आवश्यकता को लेकर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है। इन कॉन्फ्रेंस से जोधपुर और मारवाड़ के उद्यमियों को बहुत सारा लाभ होता है। हस्तशिल्प उत्सव एक नए कलेवर में जोधपुर में होने वाला है। लघु उद्योग भारती इसकी मुख्य आयोजक है।
अकल्पनीय होगा महाकुंभ
प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ के सवाल पर शेखावत ने कहा कि यह देश ही नहीं, दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होगा। 45 दिन के महाकुंभ के समय 45 करोड़ लोग इसके साक्षी बनेंगे। भारत के विराट रूप का दर्शन यहां होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने इस इस बार दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुंभ की संकल्पना की है। महाकुंभ में आने वाले लोगों को एक दिव्य अनुभव प्राप्त हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कार्य हो रहे हैं। इस बार का महाकुंभ अकल्पनीय होने वाला है।
सांसद सेवा केंद्र में की जनसुनवाई
शेखावत ने सुबह आठ बजे से सांसद सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। करीब सात घंटे से भी अधिक समय तक लोगों की समस्याओं को सुना और यथा सम्भव निराकरण का प्रयास भी किया। सांसद सेवा केन्द्र में दिनभर लोगों की भीड़ रही। उन्होंने कहा कि जब भी मैं जोधपुर आता हूं तो लोगों से इसी तरह से मिलना होता है। मेरे लिए लोगों की समस्याओं का समाधान करना प्रसन्नता का विषय है। साथ ही यह लोगों से मिलने का अवसर होता है।