पीपाड़ शहर से दो आरोपी गिरफ्तार, दस्तयाब साइबर फ्राॅड के अपराधियों से फ्राॅड के मामलो में हो रही है पूछताछ
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
साइबर क्राइम मामले में पीपाड़ शहर से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम राज. जयपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन “साइबर शील्ड” के तहत साइबर फ्राॅड में लिप्त संदिग्ध मोबाइल नम्बर धारकों की आसूचना संकलन कर उनके निवास स्थान पर दबिश दी जाकर जिला जोधपुर ग्रामीण के पुलिस थाना पीपाड़शहर हल्का क्षेत्र में निवासरत 02 संदिग्ध व्यक्ति सीजान गौरी व अब्दुल कादिर निवासी कस्बा पीपाड़ शहर जो 08 ऑनलाईन साइबर फ्राॅड की शिकायतों में संलिप्त है को 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया व शिकायतों से संबंधित पुलिस थानों को अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचित किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामींण ने बताया कि रतनसिंह उप अधीक्षक पुलिस साइबर सैल जोधपुर ग्रामीण के निकट सुपरविजन में साइबर सैल जोधपुर ग्रामीण में कार्यरत माधाराम हैड काॅनि., काॅनि पुखराज, दयालसिंह, शिवराज व बक्साराम ड्रा. की टीम द्वारा तकनीकी डाटाबैस के आधार पर साइबर फ्राॅड में लिप्त मोबाइल नम्बर व खातों के आधार पर सीजान गौरी पुत्र मोहम्मद जाकीर, जाति तेली मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी सिलावटों का बास, पीपाड़शहर और अब्दुल कादिर पुत्र मोहम्मद अकरम, जाति रंगरेज मुसलमान उम्र 26 वर्ष निवासी खैरादियों का मोहल्ला, पीपाड़शहर, पुलिस थाना पीपाड़शहर, जिला जोधपुर ग्रामीण को 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया जाकर शिकायत से संबंधित पुलिस थानों को अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचित किया गया। उक्त साइबर अपराधी किराये पर बैंक खाते लेकर मुख्य फ्राॅडरों को उपलब्ध करवाते थे व फ्राॅड की राशि एटीएम से निकालकर अपना कमीशन रखकर मुख्य फ्राॅडरों को राशि भेज देते थे। जिला पुलिस अधीक्षक ने साइबर फ्राड के बचाव के लिए कई प्रकार की सावधानियां रखने की अपील की हैे। साइबर क्राईम/फ्राॅड की घटना होने पर 1930 पर काॅल/cybercrime.gov.in पर लाॅगिन कर तुरन्त शिकायत दर्ज करावें।