(डॉ. रामप्रसाद दाधीच प्रसाद। फाइल फोटो।)
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता जेएनवीय कुलपति प्रो. डॉ. केएल श्रीवास्तव करेंगे, मुख्य अतिथि डॉ. हरीदास व्यास होंगे, डॉ. रामप्रसाद दाधीच की दो किताबों का विमोचन भी होगा
राखी पुरोहित. जोधपुर
अंतर प्रांतीय कुमार साहित्य परिषद के तत्वावधान में डॉ. रामप्रसाद दाधीच ‘प्रसाद’ के व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक दिवसीय साहित्यिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह शनिवार 2 दिसम्बर को होटल प्रेसिडेंट में संपन्न होगा। संगोष्ठी संयोजिका डॉ. पद्मजा शर्मा ने बताया कि उद्घाटन सत्र प्रातः 10 से 11: 30 बजे तक प्रो.(डॉ.) केएल श्रीवास्तव कुलपति जेएनवीयू की अध्यक्षता में होगा । इस सत्र के सारस्वत अतिथि उपन्याकार, शाइर हबीब कैफी होंगे। मुख्य अतिथि डॉ. हरीदास व्यास, विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) कैलाश कौशल होंगे। स्वागत करेंगी डॉ. पद्मजा शर्मा । इस उद्घाटन सत्र में डॉ. रामप्रसाद की दो किताबों का विमोचन होगा जो उनके जाने के बाद छपी हैं । डॉ. रामप्रसाद की कविता का पाठ करेंगे उनके पुत्र डॉ. प्रमोद कुमार दाधीच। डॉ. रामप्रसाद दाधीच की कविता का पांच मिनट का एक वीडियो होगा जिसमें उनकी कविता का पाठ उनके पुत्र डॉ. प्रमोद कुमार दाधीच ने किया है। कार्यक्रम का संचालन युवा गीतकार मधुर परिहार करेंगी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रवि कुमार दाधीच करेंगे।
प्रथम सत्र दोपहर 12 से 1: 30 बजे तक होगा जिसमें सत्राध्यक्ष हैं डॉ. रमाकांत शर्मा, मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) सरोज कौशल, विशिष्ट अतिथि डॉ. ओमप्रकाश टाक, रंगपाठ डॉ.एसपी रंगा, एमएस जई, डॉ. नीतू परिहार करेंगे तथा कविता पाठ करेंगी अनुराधा आडवाणी । धन्यवाद ज्ञापन संजय एवं कार्यक्रम संचालन का दायित्व निभाएंगी डॉ. शालिनी गोयल।
दोपहर के भोजन के बाद सम्मान समारोह एवं समापन सत्र दोपहर 2:30 से 4 बजे तक सम्पन्न होगा जिसकी अध्यक्षता करेंगे प्रख्यात शाइर, चिंतक शीन काफ़ निज़ाम, मुख्य अतिथि सत्यदेव संवितेंद्र , विशिष्ट अतिथि हरिप्रकाश राठी एवं माधव राठौड़ होंगे । डॉ. दाधीच साहित्य सम्मान से सम्मानित होने वाली युवा उपन्यासकार डिंपल होंगी । निर्णायक मण्डल में हबीब कैफी , दीप्ति कुलश्रेष्ठ तथा डॉ. पद्मजा शर्मा थीं । सत्र का संचालन करेंगी रेणु वर्मा, धन्यवाद बसंती पंवार देंगी।
