Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 12:55 am

Monday, December 9, 2024, 12:55 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

जहर से हुई युवती की मौत को लेकर दो मामले दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

बोरुंदा निवासी एक युवक ने जैतारण के एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी पत्नी के साथ गलत काम कर व मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया। वहीं उसकी पत्नी लोक लाज के डर से जहर पी लिया। जिसकी इलाज के दौरान जोधपुर में अस्पताल में मृत्यु हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद पीहर पक्ष को सुपुर्द किया। वहीं मृतका युवती की मां ने उसके दामाद के खिलाफ हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार युवक घर आया तो उसकी पत्नी उल्टियां कर रही थी। उसने उसे कारण पूछा तो उसने बताया कि उसने जहर पी लिया। जब जहर पीने का कारण पूछा तो बताया कि जैतारण निवासी विजय कुमार पटेल ने उसके साथ मारपीट की तथा उसके साथ गलत कार्य किया। लोक लाज के कारण उसने जहर पी लिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी तीसरे दिन मौत हो गई। महिला की मृत्यु की सूचना पर बोरुंदा थानाधिकारी देवकिशन मय पुलिस जोधपुर पहुंचे। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करने के बाद शव पीहर पक्ष के परिजनों को सुपुर्द किया। इधर इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतका की मां ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके दामाद ने उसकी पुत्री के साथ मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर हत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस थाना क्षेत्र के गढ़सुरिया गांव में मृतका के पीहर में सोमवार देर शाम को अंतिम संस्कार किया गया। वही जोधपुर एसएफएल की टीम सोमवार को भंवरियो की ढाणी पहुंची। जहां से टीम ने उल्टी करने के अवशेष, घटनास्थल की मिट्टी व कपड़े सहित आवश्यक साक्ष्य जुटाए।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment