डीके पुरोहित. जोधपुर
शिवनगर एकलखोरी से अपहृता का अपहरण करने व मारपीट करने के आरोपियों को पुलिस थाना ओसियां टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि दिनांक 16 मई को ग्राम शिवनगर एकलखोरी से अपह्रता का अपहरण करने व मारपीट करने के आरोपियों को पुलिस थाना ओसियां टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
16 मई को रिपोर्ट प्रार्थी बंशीलाल पुत्र चौथाराम राईका उम्र 27 साल पेशा मजदूरी निवासी शिवनगर एकलखोरी ने उपस्थित थाना होकर पेश की और कहा कि मैंने एक साल पहले रामाराम राईका की पुत्री से प्रेमविवाह किया था। दिनांक 16 मई को दिन के 1 बजे मेरी सास, मेरी साली मेरे घर पर आई व मुझे व मेरी पत्नी को बताया कि मेरी बेटी व बेटे की शादी है इसलिए आपको निमंत्रण देने आए हैं। वापस जाते समय करीब 2.30 मेरे घर से थोड़ी ही दूर एकलखोरी-जोधपुर डामर रोड़ पर पहुंचे उसी समय पहले से योजनाबद्ध तरीके से सफेद स्वीप्ट गाड़ी व अर्टिका तथा एक ब्लेक गाड़ी में सवार होकर आठ दस लड़के आये व मेरे साथ अचानक मारपीट कर मेरी पत्नी को जबरन उठाकर अपहरण कर गाड़ी में डालकर लेकर मेरी सास व साली भाग गये । वगैरा रिपोर्ट प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुये उक्त घटना का जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आवश्यक निर्देश पर भोपालसिंह अति. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण व मदनलाल रायॅल वृताधिकारी ओसियां के निर्देशानुसार ओसियां थानाधिकारी राजेश गजराज निपु. के नेतृत्व में थाना से सउनि रामससुख ,गोपीकिशनसिंह , हैडकानि प्रकाश ढाका कानि पुखराज, श्रवणराम, किरताराम, सुनिल रि. कानि,विरेन्द्र रि. कानि. व मुकेश रि. कानि. की टीम गठित की जाकर तकनीकी डाटा बैस व आसूचना संकलन व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑल राजस्थान में नाकाबन्दी करवाकर उक्त वारदात को कारित करने वाले आरोपियो व व वाहनो का लगातार पीछा कर पुलिस थाना साण्डेराव व गुन्दोज पुलिस चौकी स्टाप द्वारा नाकाबन्दी कर एक ब्लेक रंग की स्काप्रियो गाडी को रूकवाकर पूछताछ करने पर गाडी सवार लोगो ने घटना कारित करने की स्वीकार करने पर पीछा कर रही थाना की टीम द्वारा पहुंच कर गाडी में सवार 01.राहुल सोलंकी पुत्र ओमप्रकाश लोहार उम्र 19 वर्ष निवासी निम्बली, निम्बडा कालुजी की बगेची जिला पाली, 02. स्वरूपाराम पुत्र रामाराम देवासी उम्र 35 वर्ष, निवासी मोहब्बत नगर कालन्द्री, पीएस कालन्द्री जिला सिरोही03. नेमाराम पुत्र ढलाराम उम्र 22 वर्ष भाट, बन्जारा, निवासी रामासीया पीएस सदर पाली, 04. प्रकाश कुमार पुत्र नारायणलाल सरगरा उम्र 23 साल निवासी हेमावास, पीएस सदर पाली, 05. सदाम खां पुत्र अब्दुलखां मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासी नोसरा जिला पीएस नोसरा, जिला जालोर, 06. राजुसिह पुत्र पारसदानराम राव उम्र 25 वर्ष निवासी दुधिया पीएस नोसारा जिला जालोर 07. नरेश पुत्र श्री नारायणलाल उम्र 23 साल निवासी हेमावास पीएस सदर पाली व दो महिलाओ को को गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया जिनको न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
उक्त कार्यवाही में राजेश गजराज निपु थानाधिकारी पुलिस थाना ओसियां सउनि रामसुख ,गोपीकिशनसिंह गोविन्दराम,हैडकानि प्रकाश ढाका, कानि पुखराज, श्रवणराम, किरताराम, सुनील रि. कानि,विरेन्द्र रि. कानि. व मुकेश रि. जालाराम कानि. चालक व पुलिस थाना साण्डेराव व गुडाएन्दला जिला पाली की टीम की मुख्य भुमिका रही जिन्हे पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
