Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, October 6, 2024, 7:53 pm

Sunday, October 6, 2024, 7:53 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

पौधों के प्रति समर्पित भाव से ही पर्यावरण का संतुलन बनेगा : डाॅ प्रेमचंद बैरवा

Share This Post

उप मुख्यमंत्री बैरवा ने पौधरोपण किया

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा बिलाड़ा में उप परिवहन कार्यालय के उद्घाटन समारोह में रविवार को पहुंचे।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री के साथ बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग तथा ट्री मैन गोविंद सीरवी ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर ट्री मैन गोविंद सीरवी द्वारा एक पोधा उप मुख्य मंत्री, पाली सांसद पीपी चौधरी, और बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग को भेंट किया। इस मौके पर ट्री मैन ने कहा की साल के दो महीने अच्छी बारिश के आते है इस समय जितना हो सके हमे पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए। उसी पौधे का फायदा हमें ही मिलेगा क्योंकि पेड़ ही एक ऐसा जो हमें सब कुछ निःशुल्क देता है।

इस दौरान उप मुख्य मंत्री प्रेमचंद बैरवा को एक पोधा भेंट किया जो एक सराहनीय कदम है। आपको ये भी बता दे की ट्री मैन गोविंद सीरवी शुष्क राजस्थान में करीब ढाई लाख के आस पास पौधे लगा चुके हैं उनकी पहचान अब पेड़ पौधो से ही बनी हुई है साथ ही कई जगहों पर पेड़ पौधों के बड़े बड़े प्लांट लगाकर धरती माता को सौंप चुके है। इस मौके पर उपमुख्य मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, पाली सांसद पी पी चौधरी, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, चेयरमैन रूपसिंह परिहार, प्रधान प्रगति कुमारी राठौड़ , अपर जिला कलेक्टर सीमा कविया, परिवहन विभाग के जगदीश बैरवा सहित कई अधिकारी सहित बिलाड़ा क्षेत्र की जनता मौके पर रही। इस समारोह में बोरुंदा के बक्साराम कच्छावा, यशराज दाधीच, ओमप्रकाश भंवरिया, भीखसिंह, रामदेव भंवरिया, छैलसिंह मेड़तिया, नंदकिशोर टाक व शैतानसिंह थिरोदा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment