राखी पुरोहित. जोधपुर
श्री पुरबिया प्रजापति कुम्हार छात्रावास संस्थान द्वारा 12वां प्रतिभावान छात्र-छात्रा सामान समारोह कुम्हार प्रजापत छात्रावास पाली रोड के सभागार में 13 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से होगा।
कुम्हार छात्रावास संस्थान के अध्यक्ष परसराम प्रजापति एवं सलाहकार पूर्व वार्डन पुखराज प्रजापति बनावड़िया ने बताया कि प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में इस वर्ष 2023-24 में जिन्होंने कक्षा दसवीं एवं 12वीं में 75% से अधिक व स्नातक एवं स्नातकोत्तर पूर्ण होने पर ओवरऑल 60 प्रतिशत प्राप्तांक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं एवं देश की रक्षार्थ शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओं का सम्मान, एनसीसी ”सी” सर्टिफिकेट धारी, राष्ट्रपति स्काउट गाइड पुरस्कार प्राप्त, खेल के क्षेत्र में जिला स्तर राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष प्रतिभावान छात्र-छात्रा को सम्मानित किया जाएगा।
छात्रावास के मुख्य संरक्षक मुन्नालाल बटाणिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) नागोरी एवं उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल ने बताया की समारोह को लेकर मार्कशीट संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। इन प्रमुख संग्रहण केंद्रों पर मार्कशीट/योग्यता पत्र इत्यादि को 6 अक्टूबर को शाम 6 बजे से पहले-पहले जमा करवा सकते हैं।
01. बनावड़िया, सिनावड़िया, नागौरी, आदर्श नगर प्रेम नगर रानी जी का थान नागेश्वर नगर पाली रोड झालामंड चौराहे का संपूर्ण परिचय पत्र के प्रतिनिधि (अर्जुन राम-एसबीएल एंटरप्राइजेज)
02. हनुमान नगर, चकेणियो की ढाणी की ढाणी, आदर्श नगर बापुनगर मालपुरा के प्रतिनिधि (गुमनाराम जग्रवाल गुमानी मित्र एंड एसोसिएट)
03. शिवनगर चुतरा नगर मेहलो की ढाणी, झालामंड बाईपास बायासा नगर के प्रतिनिधि (दिनेश और प्रभुराम/ दिनेश स्टूडियोज)
04. तेजानगर , बिचलापुरा के प्रतिनिधि मुन्नालाल बटाणिया एवं गोपाल प्रजापत (शिव शक्ति क्लासेस झालामंड)
05. मानपुरा धीरजपुरा एणियो की ढाणी बासनी वैदा के प्रतिनिधि वार्ड पंच नंदू प्रजापत
06. श्री श्रीयादे नगर नांदड़ी एवं नंन्दड़ा कला के प्रतिनिधि मुकेश प्रजापत किसनाराम अंबे ई मित्र
07. गणेश कॉलोनी मरुधर केसरी नगर, खाड़ा रणधीर, उचियारड़ा सोडेर के प्रतिनिधि अर्जुन प्रजापत एवं सुनील खटोड़ सोडेर
08. सांगरिया, सांगरिया फांटा तनावाडा, गुजरावास के बाबूलाल जी प्रजापत नेमीचंद जी मोरवाल गुजरावास
09. कुड़ी एवं कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र बासनी के के कॉलोनी, मधुबन रामेश्वर नगर के प्रतिनिधि हनुमान राम जी प्रजापत
10. तिंवरी, मथानिया के प्रतिनिधि सुनील कुंडलवाल गणेश ट्रेडिंग कंपनी
11. तनानाडा एवं आसपास का संपूर्ण परिक्षैत्र के प्रतिनिधि विनोद कुमार प्रजापत सरपंच-तनावाडा
12. केरू गांव सालोङी मथानिया घेवड़ा महादेव नगर के प्रतिनिधि सुरेश ऊंटवालिया जितेंद्र ढिलवाड़ी
13. चैनपुरा मदेरणा कॉलोनी सूरसागर के बिशन सिंह पत्रकार रामूराम जी तेनगरिया
14. बोरावास बनाड़ रोड गुजरवास जाजीवाल बासनी दईजर के प्रतिनिधि विकास बोरावास एवं रमसा बोरावास
15. सर सरेचा फींच डोली झंवर नारनाडी के प्रतिनिधि प्रेम कुमार कांस्टेबल
16. बालेसर लूणावास खारा चेतन प्रकाश ओड़िआ एवं प्रहलाद राम प्रजापत इत्यादि प्रमुख जगहों पर प्रतिभावान छात्र-छात्र एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने आवेदन जमा करवा सकते है।
प्रजापति छात्रावास में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक पृष्टभूमि एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं 6 अक्टूबर को होगी
आवेदन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा
छात्रावास संस्थान के महासचिव सेठाराम हरकिया एवं उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल के निर्देशन सांस्कृतिक मंत्री राकेश बटाणिया एवं सुख संतोष हरकिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अक्टूबर 2024 को प्रजापति कुम्हार छात्रावास में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होगी जिनमें मुख्यतः सफा रंगोली की कंपीटीशन, चित्रकला, मेहंदी, वाद विवाद, निबंध इत्यादि 7 वर्ष से लेकर 21 वर्ष आयु तक के छात्र-छात्राओं के लिए होगी।जो कि आयु वर्ग अनुसार होगी। इस में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन फॉर्म छात्रावास संस्थान एवं छात्रावास द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं और जमा करवा सकते हैं।
कुम्हार समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत इनको दी जिम्मेदारियां
छात्रावास संस्थान के मुख्य संरक्षक मुन्नालाल बटाणिया एवं सुनील लोदवाल ने बताया कि 12वें प्रतिभावान छात्र-छात्रा सामान समारोह को लेकर छात्रावास संस्थान के अध्यक्ष परशुराम प्रजापति एवं संरक्षक बालकिशन सिनावड़िया के नेतृत्व में महासचिव सेठाराम हरकिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतू नागोरी, सचिव अर्जुन बनावड़िया, उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल, किशन लाल तेनगरिया, नेमीचंद मोरवाल, प्रहलाद राम प्रजापत एवं कोषाध्यक्ष चेतन सिनावड़िया, उपकोषाध्यक्ष बाबूलाल बनावड़िया, सहसचिव नन्दुराम सिनावड़िया, खेल मंत्री दिनेश एणिया, सांस्कृतिक मंत्री राकेश बटाणिया, सुख संतोष हरकिया, संगठन मंत्री शिवराज लोदवाल, सुरेश नागोरी, सलाहकार पुखराज बनावड़िया, ओमप्रकाश खटनावलिया, श्रवण कुमार एणिया, सदस्य ईश्वर कुमार, मनोहरलाल उगमराज इत्यादि को जिम्मेदारी एवं विभिन्न प्रकार के दायित्व दिए गए हैं।