Explore

Search

Wednesday, February 5, 2025, 7:39 pm

Wednesday, February 5, 2025, 7:39 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

श्री रामानंदचार्य जयंती व प्रतिभावान समारोह को लेकर बैठक आयोजित

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

श्री वैष्णव चतु संप्रदाय समाज भवन जैतारण में शनिवार को श्री रामानंदाचार्य जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 21 जनवरी 2025 को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने को लेकर एक बैठक रखी गई। जिसमें प्रतिभा सम्मान समारोह के सभी भामाशाह एवं समाज बंधुओ को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 10 वीं व 12th और स्थानक एवं खेलकूद वाले छात्र-छात्राओं के उत्कर्ष प्रतिभा को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर वैष्णव समाज के अध्यक्ष जितेंद्र वैष्णव, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम वैष्णव, सचिव दशरथ वैष्णव, धर्मीदास वैष्णव, श्याम दास वैष्णव, पुखराज रामावास, मोतीदास, बाबूलाल वैष्णव जैतारण, विनोद वैष्णव जैतारण, मनोहर दास वैष्णव मालपुरिया, दौलतदास, मोतीदास, भीकम दास, आत्माराम, प्रकाश वैष्णव, हनुमान दास, चंपालाल वैष्णव, राधेश्याम, गोरधन दास समस्त वैष्णव समाज की कार्यकारणी और पदाधिकारी और समाज बंधु उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment