राखी पुरोहित. जोधपुर
विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार को मंडल रेलवे अस्पताल में कैंसर जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें मेडिकल स्टाफ व रेलकर्मियों ने भाग लिया।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसआर बुनकर ने कहा कि मौजूदा समय में कैंसर के रोगी तेजी से बढ़ रहे हैं जो चिंताजनक है तथा इसका मुख्य कारण अनाज, फल व सब्जी में पेस्टिसाइड्स का अधिक मात्रा में उपयोग किया जाना है जो शरीर की कोशिकाओं में असामान्यता उत्पन्न करते हैं।
इस अवसर पर डॉ. गुलाबसिंह सारण ने कैंसर के कारणों और इसकी रोकथाम के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान सभी विशेषज्ञ चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ और रेलकर्मचारी उपस्थित थे।
