विभिन्न प्रत्याशी आवेदन के दौरान भीड़ जुटाने में व्यस्त हुए
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
ग्राम पंचायत बोरुंदा में सरपंच उपचुनाव को लेकर बुधवार को आवेदन विभिन्न प्रत्याशी करेंगे। आवेदन लेने के लिए रिटर्निंग अधिकारी टीम सहित बोरुंदा पहुंच गए।
बोरुंदा ग्राम पंचायत में सरपंच मानकंवर का निधन 28 जनवरी 2024 में होने के बाद कार्यवाहक सरपंच संतोष दाधीच 29 फरवरी को बने थे। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए बोरुंदा ग्राम पंचायत में सरपंच उपचुनाव कराने की अधिसूचना जारी की जिसमें 5 फरवरी को आवेदन प्राप्त करने, 6 तारीख को नाम वापसी व संवीक्षा तथा 14 तारीख को चुनाव होने की घोषणा की थी। इसी सरपंच उप चुनाव को लेकर ग्राम पंचायत बोरुंदा में मंगलवार शाम को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रिटर्निंग अधिकारी सोहनराम जवलिया व सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेंद्रसिंह ने बताया कि बुधवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सवेरे 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सरपंच पद पर आरक्षित पद सामान्य महिला प्रत्याशियों के आवेदन लिए जाएंगे वहीं 6 तारीख गुरुवार को सभी आवेदनों की संवीक्षा की जाएगी वहीं दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी के बाद दोपहर तीन से पांच बजे तक योग्य उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आंवटित किए जाएंगे तथा 14 फरवरी को सवेरे 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा। सरपंच उपचुनाव को लेकर करीब आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशियों व उनके परिजनों तथा समर्थकों ने मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर विभिन्न समाज के लोगों के साथ बैठकें करते हुए आवेदन के दौरान रैली के रूप में समर्थन देने को लेकर दिनभर व्यस्त नजर आए। कई प्रत्याशी बुधवार को आवेदन के दौरान विशाल रैली को लेकर भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते देखे गए।
