पंकज जांगिड़. जोधपुर
मोती चौक, जाटावास, सुनारों का बास स्थित शिव-हनुमान मंदिर में मंगलवार को मंदिर सेवक जशोदा-जगदीश वैष्णव के सान्निध्य में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम संयोजक कमला-जगदीश सोनी ने बताया कि पाठ में गायक पंकज जांगिड़, बजरंग शर्मा, मंजू डागा, मंजू पंवार, रवि शर्मा आदि ने विधिवत सामूहिक पाठ का वाचन कर सभी के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। इस दौरान गीता भाटी, अनिता राठौड़, मुन्नी वर्मा सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे।
