सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
जोधपुर प्रधान डाकघर में बीट मर्ज करने के बाद से ही पोस्टमैन स्टाफ में रोष व्याप्त है। डाकघर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अनिल रामावत ने बताया कि शुक्रवार को सभी पोस्टमैन और एमटीएस की बैठक आयोजित होगी। जिसमें आगे के विरोध प्रदर्शन पर चर्चा होगी। जैसा कि विदित है राजस्थान प्रांत में 14 तारीख से भारतीय डाक कर्मचारी संगठन विरोध प्रदर्शन तेज करेगा। इस हेतु पूर्व तैयारियाें को देखते हुए शुक्रवार की बैठक अहम है। सीडीएस लागू करने के बाद से ही पोस्टमैनों को डाक वितरण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पोस्टमैनों को बिना किसी बीट की जानकारी के और बिना किसी पूर्व ट्रेनिंग के बीट में भेजा जा रहा है, जिस कारण आधी से भी कम डाके वितरित हो पा रही हैं। कर्मचारी संगठनों के द्वारा प्रशासन से बार-बार बातचीत करने के बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। विगत वर्षों में जोधपुर की जनसंख्या और क्षेत्र में तेजी से वृद्धि हुई है इस तरह से देखा जाए तो आज कचहरी रेजिडेंसी रोड और प्रधान डाकघर में 70 बीट की आवश्यकता है लेकिन प्रशासन जनसेवा को दरकिनार करते हुए 40 बीट ही करने पर आमादा है जिस वजह से डाक कर्मचारी और आम जनता में रोष व्याप्त है। गुरुवार को प्रदर्शन में अमित गौड़, रिंकु मीणा, भीयाराम, मिसाराम, रावलसिंह, पुसाराम, कैलाश, प्रवेंद्र बारसा, महेश जांगिड़, दिपाराम गहलोत, दिपचंद, अनिल रामावत, महेश कुमार, रावलसिंह, हनुमान, मुकेश, गुमान, महेंद्र, अमित गौड़ व घनश्याम वैष्णव तथा मुराद खान मौजुद रहे।