Explore

Search

Friday, April 18, 2025, 2:39 am

Friday, April 18, 2025, 2:39 am

LATEST NEWS
Lifestyle

श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ने लगे श्रद्धालु

Share This Post

न्यू कॉलोनी स्थित दधिमति मंदिर में संगीतमय कथा जारी

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

कस्बे के दधिमती माता मंदिर में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की दूसरे दिन गुरुवार को कथा वाचक शिवाकांत पांडे ने कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य कृष्ण प्राप्ति शाश्वत है। हमारें जीवन का उद्देश्य कृष्ण को पाकर ही जीवन छोड़ना है और अगर हम ये दृढ़ निश्चय कर लेंगे कि हमें जीवन में कृष्ण को पाना ही है तो हमारे लिए इससे प्रभु से बढ़कर कोई और सुख, संपत्ति या सम्पदा नहीं है। भागवत कथा श्रवण करने वालों का सदैव कल्याण करती है। भगवत कथा के समय स्वयं श्रीकृष्ण आपसे मिलने आए हैं। जो भी इस भागवत कथा को सुनने आता है, भागवत उसका सदैव कल्याण करती है। उन्होंने कहा कि बिना जाति और बिना धर्म देखे इनसे आप जो मांगे ये आपको वो मनवांछित फल देती है और अगर कोई कुछ न मांगे तो उसे मोक्ष परियन्त तक की यात्रा कराती है। कथा के दूसरे दिन शुकदेवजी का जन्म, राजा परीक्षित के प्रसंग, सती प्रसंग व ध्रुव चरित्र का भजनों की स्वर लहरियों के साथ वृत्तांत सुनाया। वहीं तीसरे दिन भक्त प्रह्लाद, ध्रुव, विदुर चरित्र, कपिल चरित्र व नृसिंह अवतार के प्रसंग सुनाए जाएंगे। इस दौरान शिवानंद पुरी महाराज, प्रमुख यजमान पुखराज प्रजापत, हस्तीमल दाधीच, राजूराम प्रजापत, रामकरण प्रजापत, नाथूसिंह सांदु, मालीराम प्रभूदयाल शर्मा, ललित करेशिया व महेश शर्मा सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]