Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 4:22 pm

Sunday, February 16, 2025, 4:22 pm

स्नोफॉल…राधा-कृष्ण को ओढ़ाए गर्म वस्त्र, 151 किलो पोष बड़ों व हलुवे का लगाया भोग

Share This Post

रातानाडा कृष्ण मंदिर में हुआ आयोजन

पारस शर्मा. जोधपुर 

रातानाडा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष इंद्रसिंह सांखला ने बताया कि राधाकृष्ण की स्नोफॉल की झांकी सजाई गई। 151 किलो के बड़े- गुलगुले व हलवे का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान आयोजित संकीर्तन में मंदिर महिला मंडली शारदा चौधरी, सुगना वैष्णव, किरण परिहार, सरोज कच्छवाहा, अरुणा कच्छवाह, सीमा सांखला, मंजूलता, पुष्पा बाहेती आदि ने सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिन पर महिलाएं नाचती झूमती नजर आई।

इस मौके मंदिर ट्रस्ट के प्रकाश सिंह भाटी, राजेंद्र सोलंकी, रामसरुप भाटी, हिम्मत सिंह गेहलोत, अशोक गहलोत, विशाल सांखला, अर्जुन टाक, दुलीचन्द सोलंकी सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment