Explore

Search

Thursday, January 23, 2025, 12:29 am

Thursday, January 23, 2025, 12:29 am

LATEST NEWS
Lifestyle

प्रकृति संरक्षण के लिए काम कर रहे है युवा विवेक अग्रवाल

Share This Post

अरुण कुमार माथुर. जोधपुर

व्हाट्सएप्प या सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग किस प्रकार से किया जा सकता है, यह एक ग्रुप के सदस्यों ने कर दिखाया है। सेवा एवं पर्यावरण के प्रति समर्पण को सोशल मीडिया से धरातल पर उतारने जा रहे इस ग्रुप में लोग व्हाट्सएप्प से जुड़े है और समाज के लिए कुछ करने का संकल्प लिया है।
ग्रुप सदस्यों विवेक अग्रवाल ने इस पर्यावरण संरक्षण व सेवा संकल्प से जुड़ने के लिए युवाओं को प्रेरित किया है। साइलेंट प्रकृति प्रेमी पर्यावरण बचाओं के नारों व प्रचारित वर्षारोपण की खानापूर्ति से दूर युवाओं की यह टीम पिछले छह सालों से भूतेश्वर वनखंड की पहाड़ियों को हराभरा करने में जुटी है।
युवा विवेक अग्रवाल की अगुवाई में लक्ष्मण लुणावत, हरीश डाबी, आनंद राठी व अन्य मित्रों के सहयोग से विकसित हरा भरा वन क्षेत्र अब पक्षियों और वन्यजीवों की आश्रय स्थली बनने लगा है। लघु वन की अवधारणा को क्रियांवित करते हुए टीम ने कई प्रकार की प्रजातियों के पौधें लगाए है जो अल्प समय में बड़े वृक्षो का रूप लेने लगे है।
मजे की बात तो यह है कि पर्यावरण सरंक्षण का युवाओं की इस टीम में इस कदर का जोश व उत्साह है कि टीम ने अब इसे ही अपना केरियर बना लिया है। वे रोजाना तीन चार घंटे इन पेड़ पौधों की सार संभाल कर वातावरण को प्रदूषण से मुक्त करने में जुटें है। भविष्य में टीम ने इस वन क्षेत्र को आॅक्सीजन हब के रूप में विकसित करने का सपना भी संजो रखा है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment