Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 5:48 pm

Sunday, February 16, 2025, 5:48 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नुक्कड़ नाटक से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

Share This Post

एमबीएम विवि के छात्रों ने किया जागरूक

पारस शर्मा. जोधपुर 

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जोधपुर पुलिस द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह का समापन एक भव्य समापन समारोह के साथ हुआ। यह अभियान जोधपुर पुलिस और एमबीएम विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों ने शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी आर्किटेक्ट कमलेश कुम्हार ने बताया कि इस माह भर के अभियान में छात्रों ने जोधपुर के व्यस्त चौराहों, बाजारों और स्कूलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण संदेशों को आम जनता तक पहुँचाया। इन नाटकों में मुख्य रूप से सीट बेल्ट पहनने, हेलमेट का उपयोग करने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और ओवर स्पीडिंग के खतरों को दर्शाया गया।

समापन समारोह रोटरी क्लब में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक अंन्दासु (आईपीएस), आशिमा वासवानी (आईपीएस), दुर्गा राम चौधरी (अधि. डीसीपी ट्रैफिक) और हैड कांस्टेबल हनुमान सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर जोधपुर पुलिस ने छात्रों के समर्पण और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र दिए। इसके साथ ही डॉ. रोहित रावल का भी विशेष उल्लेख किया गया, जिन्होंने इस पूरे अभियान को कुशलतापूर्वक समन्वयित किया और छात्रों को मार्गदर्शन दिया। उनके नेतृत्व में छात्रों ने अपना पूरा समर्पण और मेहनत दिखाई। एमबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति अजय कुमार शर्मा और डीन जयश्री बाजपेयी, जिन्होंने छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रयास की सराहना की। कुलपति अजय कुमार शर्मा ने कहा, “हमारे छात्रों ने सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता फैलाने में जो रचनात्मकता और समर्पण दिखाया है, उस पर हमें गर्व है। इस अभियान में उनका योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक है।”

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment