Explore

Search

Wednesday, January 22, 2025, 11:45 pm

Wednesday, January 22, 2025, 11:45 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही : बालेसर कस्बे में 3.4 किलोग्राम व शेरगढ़ थाना हल्के के 800 ग्राम अफीम बरामद, 2 मुलजिम गिरफ्तार

Share This Post

उदित भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही  करते हुए बालेसर कस्बे में 3.4 किलोग्राम व शेरगढ़ थाना हल्के के 800 ग्राम अफीम बरामद कर दो 2 मुलजिम को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिला जोधपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत जिला स्पेशल टीम व थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बालेसर मय डीएसटी टीम की सयुक्त टीम द्वारा अवैध अफीम (बना हुआ) 3.4 किलोग्राम बरामद कर एक मुलजिम को गिरफतार किया वही पुलिस थाना शेरगढ़ मय डीएसटी टीम की सयुक्त टीम द्वारा अवैध अफीम (बना हुआ) 800 ग्राम बरामद कर एक मुलजिम को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिलें में वान्छित मादक पदार्थ के अपराधियों, मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को दिये गये थे। इसके तहत आज जिला विशेष टीम की मुखबीर इतला के आधार पर वृत क्षेत्र बालेसर में वृताधिकारी बालेसर श्री पदमदान, जिला विशेष टीम के प्रभारी श्री लाखाराम व थानाधिकारी शेरगढ़ श्री शिवराजसिंह के नेतृत्व में अलग – अलग कार्यवाही करते हुये कुल 4.2 किलोग्राम अफीम बना हुआ बरामद कर कुल 02 मुलजिमानों को गिरफतार किया।

जिला विशेष टीम के प्रभारी अधिकारी श्री लाखाराम की आसूचना के आधार पर कस्बा बालेसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने दुकानों के उपर स्थित मालिया (प्रथम मंजिल) के कमरे से अफीम विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा पूर्ण जानकारी प्राप्त कर जिला विशेष टीम मय थाना बालेसर जाब्ते द्वारा दबिंश दी जाकर 3.4 किलोग्राम बना हुआ अफीम बरामद कर विक्रय करने वाले जितेन्द्रसिंह पुत्र जबरसिंह राजपुत उम्र 35 वर्ष निवासी केतु मदा थाना शेरगढ़ को गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना बालेसर में मुकदमा नम्बर 265/2023 एनडीपीएस में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी शेरगढ़ श्री शिवराजसिंह उ0नि0 को सुपुर्द्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।

इसी तरह जिला विशेष टीम की मुखबीर आसूचना के आधार पर थाना शेरगढ़ के गांव जाटी भाण्डू में नरपत चौधरी पुत्र सुरताराम जाट निवासी जाटी भाण्डू के पास अवैध अफीम बने हुये की सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा पूर्ण जानकारी प्राप्त कर जिला विशेष टीम मय थाना शेरगढ़ जाब्ते द्वारा दबिंश दी जाकर 800 ग्राम बना हुआ अफीम बरामद कर नरपत चौधरी पुत्र सुरताराम जाट निवासी जाटी भाण्डू थाना शेरगढ़ को गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना शेरगढ़ में मुकदमा नम्बर 366/2023 एनडीपीएस में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी चामू श्री सुरतानसिंह उ0नि0 को सुपुर्द्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया। उक्त अवैध बना हुआ अफीम मय मुलजिम के गिरफतार करने वाली टीम में मुख्य भूमिका प्रभारी जिला विशेष टीम लाखाराम, अमानाराम सउनि., चिमनाराम हैड कानि, मोहनराम, मुकनसिंह, गोपालराम, पप्पूराम व थाना शेरगढ़ से थानाधिकारी शिवराजसिंह, राणीदानसिंह सउनि, छतरसिंह, पुष्पा, श्रवण, सुधीरसिंह थाना बालेसर के गोपीकिशनसिंह सउनि, कानि देवीलाल, रमेश, सुकाराम को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment