Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, October 6, 2024, 4:56 pm

Sunday, October 6, 2024, 4:56 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

अवैध अफीम के पौधों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि पुलिस थाना आसोप में दिनांक 24.02.2024 को कार्यवाही करते हुए अवैध अफीम के कुल 206 पौधों के साथ आरोपी दौलाराम उर्फ दौलतराम पुत्र मगलाराम निवासी गोदारों की ढाणी रजलानी पुलिस थाना आसोप जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान के राज्यभर में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थानाधिकारियों तथा वृताधिकारियों को इसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नवाब खां के सुपरविजन में एवं प्रेम कुमार वृताधिकारी वृत भोपालगढ के निर्देशन में मुखबीर की ईतला पर कार्यवाही करते हुए सरहद रजलानी पुलिस थाना आसोप से आरोपी दौलाराम उर्फ दौलतराम पुत्र मगलाराम निवासी गोदारों की ढाणी रजलानी पुलिस थाना आसोप जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर आरोपी के खेत मे जीरे की फसल के साथ अवैध अफीम के कुल 206 पौधों को बरामद किये गये है। आरोपी के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

दौलाराम उर्फ दौलतराम पुत्र मगलाराम निवासी गोदारों की ढाणी रजलानी पुलिस थाना आसोप जिला जोधपुर ग्रामीण

टीम का विवरण .
उक्त मुलजिम को दस्तयाब करने में देवकिशन उनि थानाधिकारी पुलिस थाना भोपालगढ (वर्तमान थानाधिकारी बोरुंदा), महीपाल चौधरी, सुरेश विश्नोई, रामकिशोर भरोला, विनोद कुमार, ताराराम, अशोक, शारदा की विशेष भूमिका रही है जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment