सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बिरला व्हाइट के प्रमुख संयंत्र आलोक निगम के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे कार्यक्रम के अन्तर्गत 5 अक्टूबर को बिड़ला व्हाइट द्वारा आदित्य बिड़ला कम्युनिटी इनिशिएटिव एंड रूरल डेवलेपमेन्ट सेन्टर के तत्वावधान में ग्राम धनापा में स्वास्थ्य जांच शिविर से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिड़ला व्हाइट के स्नेहसिस चंदा, महाप्रबंधक सीएसआर डॉ रविन्द्र कुमार सीएमओ, हेड प्रोडक्शन दिलीप कुमार अग्रवाल, पेंकिग प्लांट के हेड हेतराम कुर्र, ग्रामीण विकास अधिकारी रामकुमार सिंह शेखावत सहायक अधिकारी सी.एस.आर, ग्राम धनापा सरपंच रामस्वरुप के मुख्य अतिथि में आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश मेघवाल ने तकरीबन 109 स्वास्थ्य जांच रोगियों का निःशुल्क इलाज कर उन्हें निःशुल्क दवाई दी गई। इस मौके पर डॉक्टर कैलाश मेघवाल ने बताया कि स्वास्थ्य रोगों का इलाज समय पर नहीं कराने से आगे चलकर व्यापक रूप ले लेते हैं। इलाज कराने के बाद इससे निदान पाया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने मरीजों को खानपान संबंधित सावधानी बरतने को कहा। इस मौके पर ग्राम सरपंच रामस्वरूप ने कहा कि बिड़ला व्हाइट का गांव के विकास में हमेशा से सहयोग रहा है। बिड़ला व्हाइट समय-समय पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता आया है, जैसे कि स्कूल में विद्यार्थियों की नेत्र जांच शिविर, डेंटल कैम्प, चर्म रोग, ऑर्थोपैडिक कैम्प, नेत्र जाँच शिविर इत्यादि एवं लोगों से आग्रह किया कि ग्रामवासी इस तरह के जांच शिविर में अधिक संख्या में आएं एवं लाभ उठाएं । सरपंच रामस्वरुप कसवा ने बिड़ला व्हाइट को धन्यवाद कहा एवं आग्रह किया की आप इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित करते रहे। इस कार्यक्रम राउमावि प्रधानाचार्य रामनारायण जाखड़ धनापा एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।