सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुंदा कस्बे के सावण मगरा जाने वाले रास्ते पर खुले हौज में एक नंदी गाय के गिरने की सूचना सोशल मीडिया से मिलने पर युवा गौ सेवा संघ के युवाओं ने क्रेन की सहायता से गाय को बाहर निकाला।
सावन मगरा जाने वाले मुख्य सड़क पर एक खुले पड़े पानी के हौज में काफी समय से एक नंदी गिर पड़ा। हौज के चारों तरफ कंटीली झाड़ियां और गंदा पानी भरा हुआ है। शुक्रवार देर शाम को गौ सेवक टीम के आधा दर्जन सदस्यों द्वारा कंटीली झाड़ियां हटाकर पानी में उतर कर नंदी को बांधकर क्रेन की सहायता से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस दौरान दिनेश दान देथा, अर्जुन चौहान, गणेश दाधीच, जुगल किशोर शर्मा, भूपेंद्र सोलंकी, पृथ्वी सिंह सांदु, मुकेश डाबी, राजु जीनगर, राकेश भाटी, इरशाद, राकेश सहित कई गौ भक्त मौजूद रहे।