राखी पुरोहित. जोधपुर
जागनाथ महादेव के मंदिर में लड्डू गोपाल माखन चोर का विभिन्न फलों से मनमोहक शृंगार किया गया। कवयित्री सीमा मूथा जोशी ने बताया कि यह शृंगार कई सालों से किया जाता रहा है। चांदपोल की पहाडियों में स्थित जागनाथ महादेव मंदिर में पूरे सावन मास में आचार्य सुरेन्द्र दत्त मूथा महाराज के तत्वावधान में अनूठे शृंगार किए जाते हैं। सावन के शुभ मंगलवार को भगवान शिव में लड्डू गोपाल का रूप उकेर कर माखन मिश्री और अनेक फलों से अनूठा शृंगार किया गया। शाम को महाआरती भी की गई। अपार भीड़ के बीच भक्तों को दर्शन के सुखद पल की प्राप्ति हुई।
