राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
प्रेम स्मृति बालिका शिक्षण सहायता संस्था जोधपुर द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आव्हान पर राजस्थान वासियों के लिए आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के तहत संस्था के भीमराज सैन द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सेवाली नाडी, गंगाना में पौधे लगाकर देखभाल का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में संस्था के भीमराज सेन, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोहन राम जाट, अध्यापिका मोलिना यंग, सुनीता चौधरी, अर्चना पुरोहित, अध्यापक महिपाल राम, कुलदीप देव कुमार, ओम प्रकाश चौबे, अध्यापिकाएं, व बालक बालिकाओं ने पौधे लगाए। विद्यालय द्वारा पौधों के सार संभाल का जिम्मा लिया गया। वहीं मुख्यमंत्री के वृक्षारोपण आह्वान को सफल बनाने की कोशिश की गई। इससे पहले सुरपुरा के पास सेन समाज की गंगानि प्याऊ में भी पौधरोपण किया और समाज के धरोहर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाए।