Explore

Search

Friday, May 2, 2025, 4:25 pm

Friday, May 2, 2025, 4:25 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

255 साधकों को करवाया पारणा, तपस्वियों का किया बहुमान

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर 

सूर्यनगरी जोधपुर में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ द्वारा हनवंत गार्डन पावटा बी रोड पर चैन्नई, बैगलोर, इंदोर, जयपुर, पाली, सवाईमाधोपुर, मेड़ता, पीपाड़, भोपालगढ़, हिण्डौन, गंगापुर, भरतपूर, भीलवाड़ा व जोधपुर आदि विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हुए 255 तपस्वी भाई-बहिनों को पारणा करवाया गया। अक्षय तृतीया (वैशाख शुक्ला तृतीया) के दिन सर्वप्रथम चौरड़िया भवन, पावटा बी रोड पर प्रातः 8.45 बजे प्रवचन आरंभ हुआ। प्रवचन सभा में जिनशासन गौरव, परम श्रद्धेय आचार्य भगवन्त हीराचन्द्रजी महाराज की आज्ञा से भावी आचार्य भगवन्त श्रद्धेय महेन्द्रमुनिजी महाराज, योगेशमुनिजी महाराज एवं महासती चन्द्रकला., महासती चारित्रलता., महासती निष्ठाप्रभा ने तप और दान का महत्व प्रभावशाली ढंग से प्रवचन सभा में प्रस्तुत किया।

अध्यक्ष नवरतन डागा ने बताया कि प्रवचन सभा में उपस्थित सभी श्रावक-श्राविकाओं से अनुरोध किया गया कि आगामी वैशाख शुक्ला चतुर्दशी, रविवार 11 मई 2025 को भावी आचार्य भगवन्त का 50 वां दीक्षा वर्ष् सम्पूर्ण हो रहा है। अतः इस दिन सभी अपने-अपने क्षेत्रों में वन्दे गुरूवरम्, सामूहिक सामायिक प्रातः 8.00 से 9.00 बजे तक करते हुए उस दिन नीवी तप की आराधना के साथ संयम दिवस को मनाएं। मंत्री जिनेन्द्रकुमार ओस्तवाल ने बताया कि प्रवचन के तत्पश्चात लगभग 11.00 बजे से उपवास के साथ वर्षीतप की आराधना करने वाले 255 भाई-बहिनों के पारणे की सुन्दर व्यवस्था हनुवंत गार्डन में की गई। अखिल भारतीय श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तथा श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, जोधपुर की ओर से सभी तपस्वी भाई-बहिनों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनका बहुमान किया गया।

कार्यक्रम संयोजक राजेश कर्नावट ने बताया कि पारणा कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों के आवास, पारणा एवं भोजनादि की समुचित व्यवस्था जोधपुर संघ द्वारा की गई। इस व्यवस्था में श्राविका मण्डल, युवक परिशद तथा श्रावक संघ के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में संघ के सभी पदाधिकारीगण, जोधपुर शहर विधायक अतुलजी भंसाली सहित कई गणमान्य सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment