Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, October 30, 2024, 11:07 am

Wednesday, October 30, 2024, 11:07 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

मकराना-फुलेरा स्टेशनों के बीच 110 किमी की स्पीड से सफल रन ट्रायल

Share This Post

-राइकाबाग से फुलेरा के बीच रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा
-जोधपुर की इलेक्ट्रिक ट्रेन से राजधानी दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी
-जोधपुर से जयपुर के बीच जल्द दौड़े सकेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

राखी पुरोहित. जोधपुर

राइकाबाग से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के साथ ही जोधपुर की राजधानी दिल्ली से इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधी कनेक्टिविटी हो गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर मनीष कुमार गुप्ता के निर्देशन में गुरुवार को डेगाना-फुलेरा रेल खंड के मकराना से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक लोको 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ा कर सफल रन ट्रायल लिया गया। अब जल्द ही जोधपुर से जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन हो प्रारंभ हो सकेगा।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मकराना से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच इस 64 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर विद्युतीकरण के साथ ही जोधपुर मंडल पर कुल 1626 किमी रुट में से 1568 किमी रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है। अब राइकाबाग- जैसलमेर रेल मार्ग पर थैयात हमीरा से सानू रेलवे स्टेशनों के बीच सिर्फ 58 किलोमीटर लाइन का विद्युतीकरण कार्य शेष है जिसे शीघ्र पूरा करवा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जोधपुर से बीकानेर और मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के मध्य पहले से ही इलेक्ट्रिक लोको से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है।

उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के प्रमुख बिजली इंजीनियर मनीष कुमार गुप्ता ने मुख्यालय और जोधपुर मंडल के अधिकारियों के साथ मकराना से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच कराए गए विद्युतीकरण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद को मकराना से फुलेरा के बीच अप लाइन व डाउन लाइन पर 110 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से इलेक्ट्रिक लोको से सफल रन ट्रायल से शीघ्र इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करने के संकेत दिए।

इससे पहले प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर गुप्ता ने फुलेरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर विद्युतीकरण कार्यकारी एजेंसी इरकॉन,उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के निर्माण विभाग व जोधपुर मंडल के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक कर जोधपुर मंडल पर रेल विद्युतीकरण कार्यों की समीक्षा की ।

बाद में उन्होंने फुलेरा से मकराना के बीच प्रमुख रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया जिसके तहत उन्होंने गुढा स्टेशन एसएसपी , नावा सिटी -गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य ब्रिज,नावा सिटी ट्रैक्शन सब स्टेशन,समपार फाटकों,आरओबी इत्यादि का गहन निरीक्षण किया।

अधिकारी जो थे साथ

प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर मनीष कुमार गुप्ता के साथ निरीक्षण दौरे में मुख्य बिजली इंजीनियर(वितरण) जगदीश चौधरी,मुख्य बिजली इंजीनियर(निर्माण)विश्वेश्वर दयाल,उप मुख्य इंजीनियर अजय इसरानी,मुख्य महाप्रबंधक(इरकॉन) विमल किशोर नागर,महाप्रबंधक सी पी अरोड़ा सहित अनेक अधिकारी , निरीक्षक व कर्मचारी थे।

यूं चला विद्युतीकरण का सफर

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि राइकाबाग से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच 250 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर चरणबद्ध तरीके से रेल विद्युतीकरण का कार्य करवाया गया। जिसके तहत मकराना-मेड़ता ,मेड़ता रोड -पीपाड़ जंक्शन,पीपाड़ जंक्शन से राइकाबाग और अब मकराना से फुलेरा के मध्य विद्युतीकरण का कार्य अप व डाउन दोनों लाइनों पर करवाया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment