शिव वर्मा. जोधपुर
शहर में आसुगी तीज महोत्सव मनाया गया। माता पार्वती ने देवों के देव महादेव को अपने पति के रूप में पाने के लिए लंबे समय तक कठोर तपस्या के कारण शिव जी ने सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को स्वीकार किया था। रंगीन कपड़ों में सजी धजी, सोलह श्रृंगार कर बड़े ही धूमधाम से लाल सागर मंडल अध्यक्ष गीता राजपुरोहित के नेतृत्व में महिला मोर्चा द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2024 को भव्य आसुगी तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। साथ ही मिस और मिसेज तीज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
मंडल अध्यक्ष गीता राजपुरोहित ने बताया कि तीज महोत्सव कार्यक्रम में अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। समारोह में पधारे अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमें अतिथी जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, घनश्याम ओझा, जोधपुर मीडिया प्रभारी जगदीश धनाडिया, पूर्व जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी,महेश गहलोत, शिवदान सिंह भाटी,महापौर वनीता सेठ, शैफाली सांखला एस एच ओ नागौरी गेट , जिला अध्यक्ष कमलेश गोयल,नौनद कंवर, जिला उपाध्यक्ष सीमा माथुर, गीता जी भाटी, प्रियंका चौहान मौजूद रहे। इस कार्यक्रम कि संयोजक जिला उपाध्यक्ष अल्का थामेत और सह संयोजक सुधा प्रजापति कि कार्यक्रम कि रुपरेखा ने संपूर्ण रुपरेखा तैयार कि। सहयोग कर्ता के रुप में मंडल अध्यक्ष सुरेश भाटी ने भी अहम भूमिका निभाई।
मंच संचालन अरूण सिंह चौहान,महिलाओं के सुहाग का प्रतीक इस त्योहार के बारे में अतिथियों ने बताया कि जिस तरह माता पार्वती ने कठोर तपस्या कर भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया था उसी तरह सभी महिलाएं भी शुक्ल तृतीया तीज के दिन अपने पति कि लंबी उम्र के लिए दिन भर उपवास कर रात को पूजा व कथा सुनकर चांद को अर्घ देकर अपना वृत पूरा करती है। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय संस्कृति में त्यौहारों का विशेष महत्व रहा है और नई पीढ़ी भी इस महत्व को और हमारी संस्कृति को समझे इसलिए समय समय पर ऐसे सामूहिक कार्यक्रम महिलाओं के आयोजित किए जाने चाहिए। कार्यक्रम में रुपवती देवड़ा, गुलाब प्रजापत, हेमा भाटी, गीता चौधरी, नीतू गहलोत, रिंकू परिहार, पदमा , शिवानी वैष्णव, देवकन्या वैष्णव, दिपिका चौहान, विजयलक्ष्मी शेखावत, ज्योती तंवर,संतोष शर्मा कार्यकर्ता के रूप में मौजूद रहे।