Explore

Search

Wednesday, February 5, 2025, 2:12 pm

Wednesday, February 5, 2025, 2:12 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन की टीम ने निभाए सामाजिक सरोकार

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

दीपावली के त्योहार को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन (आईबीएफ) की जोधपुर महिला विंग की ओर से फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत एवं संभागीय अध्यक्ष डॉ.स्वाति शर्मा के सानिध्य में सामाजिक सरोकार निभाते हुए जोधपुर की विभिन्न कच्ची बस्तियों और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारजनों को मिठाइयों और मिट्टी के दियो से लेकर बच्चों के लिए पटाखे, चॉकलेट एवं बिस्किट का वितरण भी किया गया। आईबीएफ की जोधपुर संभाग की महिला सचिव डिंपल गौड़ ने बताया कि सामाजिक सरोकार के लिए सदैव समर्पित रहने वाले संगठन अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फ़ेडरेशन ने सामाजिक सरोकार निभाने की परंपरा का निर्वहन करते हुए चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र की विभिन्न कच्ची बस्तियों और झुग्गी झोपड़ियों में जाकर जरूरतमंद परिवारों के चेहरे पर खुशियां लाने की कोशिश की गई। फ़ेडरेशन के रामचंद्र सिंह व बजरंग स्वामी ने बताया कि केवल दीपावली ही नहीं बल्कि विभिन्न त्योहारों के अवसर पर फेडरेशन की टीम द्वारा विभिन्न प्रकार से जरूरतमंदों के साथ खुशियां बांटी जाती है।
फेडरेशन की जोधपुर संभाग महिला अध्यक्ष डॉ. स्वाति शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमारी संस्कृति से जुड़े दीपावली के त्योहार पर एक दूसरे को खुशियां बांटने की चली आ रही परंपरा का निर्वहन फेडरेशन के पदाधिकारियो और सदस्यों के साथ कच्ची बस्तियों में जाकर किया गया। बच्चों और महिलाओं में उत्साह देखने लायक था फेडरेशन की ओर से इन परिवारों को डिजाइनर दीपक के साथ मिठाइयां भी भेंट की गई है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment