Explore

Search

Wednesday, February 5, 2025, 1:19 pm

Wednesday, February 5, 2025, 1:19 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

लांस वाटसन के शानदार खेल प्रदर्शन से उम्मेद भवन पैलेस ने बालसमंद पर जीत दर्ज की

Share This Post

25वां जोधपुर पोलो-2024 : उम्मेद भवन पैलेस कप टूर्नामेंट

बालसमंद टीम के जयवीर सिंह गोहिल के भी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया

पूर्व नरेश गजसिंह भी रहे उपस्थित

आज टूर्नामेंट के तहत खेले जाएंगे दो मैच

शिव वर्मा. जोधपुर

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एच.एच. महाराजा उम्मेदसिंह जी एयरपोर्ट रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 मेेें गुरुवार 5 दिसम्बर को उम्मेद भवन पैलेस कप (4 गोल) टूर्नामेंट के तहत पूल ‘बी‘ की टीमों के बीच खेले गये मैच में उम्मेद भवन पैलेस ने बालसमंद टीम को साढ़े छह के मुकाबले आठ गोल कर डेढ़ गोल के अन्तर से जीत दर्ज की। उम्मेद भवन टीम के साऊथ अफ्रीकी खिलाड़ी लांस वाटसन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए छह गोल कर उम्मेद भवन पैलेस की जीत सुनिश्चित की। मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षण हिज हाईनेस महाराजा श्री गजसिंह जी व इण्डो-जर्मन मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी की अध्यक्ष हाईडी बंशड्रॉप भी मैदान में उपस्थित थे।
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि उम्मेद भवन पैलेस की ओर से खेलते हुए टीम के अनुभवी खिलाड़ी चार हैण्डीकेप के लांस वाटसन ने पहले व दूसरे चक्कर में एक-एक और तीसरे व चौथे चक्कर में दो-दो गोल कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। साथी खिलाड़ी धनंजयसिंह राठौड़ ने तीसरे व योगेश्वरसिंह भांवरी ने चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। मुकाबले में डेढ़ गोल की शुरुआती बढ़त के साथ खेलने मैदान में उतरी बालसमंद टीम के रंशय पुरोहित ने पहले चक्कर में एक गोल किया। साथी खिलाड़ी जयवीरसिंह गोहिल ने दूसरे चक्कर में लगातार चार गोल कर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया, परन्तु तीसरे व चौथे चक्कर में बालसमंद टीम कोई भी गोल नहीं कर पायी। टीम के अम्पायर अंगद कलान व निखिलेन्द्रसिंह राठौड़, रैफरी इन्द्रजीत सिंह नाथावत व कॉमेंट्री अंकुर मिश्रा ने की।

मैच के दौरान ये थे उपस्थित-

मैच के दौरान मेजर जनरल (से.नि.) शेरसिंह, ब्रिगेडियर शक्तिसिंह, उम्मेद भवन पैलेस होटल के जनरल मैनेजर मनु शर्मा, राघवेन्द्र प्रतापसिंह झालामण्ड, कर्नल गिरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, हर्षवर्धनसिंह भांवरी व दिग्विजयसिंह भांवरी सहित अनेक देसी-विदेशी पोलो प्रेमी मैदान में उपस्थित थे।

पूर्व नरेश गजसिंह ने पोलो प्रदर्शनी का अवलोक किया

जोधपुर पोलो के मुख्य संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह ने गुरुवार को पोलो मैच देखने आने के दौरान वहां प्रदर्षित पोलो प्रदर्षनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में पोलो के शुरुआती दौर के खिलाड़ियों के फोटोग्राफ्स व पोलो से सम्बन्धित जानकारी प्रदर्शित की गई है। उन्होंने पोलो के इतिहास को दर्षाते विभिन्न प्रदर्षित चित्रों को देखा और प्रदर्षनी की सराहना की। पोलो के इतिहास को दर्षाते लगभग 25 चित्रों को प्रदर्षित किया गया है जिसमें जोधपुर से जुड़े हुए पोलो खिलाड़ियों के चित्र प्रदर्षित किए गए हैं। इन चित्रों में एक चित्र में गजसिंह की बाल्यावस्था की फोटो भी प्रदर्षित है। इस प्रदर्षनी में जोधपुर के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले पोलो खिलाड़ियों के चित्र प्रदर्षित हैं। इसके साथ ही विभिन्न कला व संस्कृति से जुड़ी हुई स्टॉल भी पोलो ग्राउंड में लगी हैं उनका अवलोकन किया। इसमें उम्मेद भवन पैलेस म्युजियम की जोधपुर जवाहरात शॉप का अवलोकन किया। इस शॉप के प्रभारी मनोज मालानी से भी बातचीत की। इसके साथ ही डॉ. शक्तिसिंह खाखड़की द्वारा लगाई गई विभिन्न कलात्मक बटनों की शॉप का भी अवलोकन किया एवं सराहना की। इसके अलावा विक्रमसिंह की दातासा नाम से पोलो शर्ट व गर्म रजाईयाँ एवं हैण्डीक्राफ्ट आइटम का भी महाराजा गजसिंह जी ने अवलोकन किया। इसके साथ और भी अनेक वस्तुओं से सम्बन्धित आईटम्स की स्ऑल पोलो मैदान में लगाई गई है जिसे पोलो मैच खेलने आने वाले पोलो प्रेमी अवलोकन करते हैं।

पोलो सीजन में इनका सराहनीय सहयोग-

25वें जोधपुर पोलो सीजन में जोधपुर पोलो के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत, एक्जीक्विटीव ऑफिसर राघवेन्द्रसिंह, ऑफिस इंचार्ज अनिल कुमार, उम्मेद भवन पैलेस हाउस होल्ड से जसवन्त सिंह राठौड़, प्रमोद सिंह, अमित शाह व पवन अपनी बेहतरीन सेवाऐं दे रहे हैं। टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले जाएंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment