Explore

Search

Wednesday, January 15, 2025, 4:17 am

Wednesday, January 15, 2025, 4:17 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मालावास राधे कृष्ण गौशाला में भामाशाह ने 2.5 लाख की सहयोग राशि दी

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

मालावास राधे कृष्ण गौशाला में रविवार को एक महत्वपूर्ण और गौरवशाली दिन रहा। गोभक्त आईपी महेश्वरी सेवानिवृत अतिरिक्त कमिश्नर इनकम टैक्स अहमदाबाद, ट्रस्टी पारसमल जैन जोधपुर ने गौशाला का दौरा किया और चारा गोदाम निर्माण के लिए रुपए 2.5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इस गोदाम की कुल लागत लगभग रुपए 5 लाख होगी। जिसमें शेष राशि ग्रामवासियों और गौ भक्तों के सहयोग से जुटाई जाएगी। इस अवसर पर जोधपुर प्रांत के गौशाला अध्यक्ष हरनारायण सोनी और राजस्थान गौशाला कमेटी के सचिव प्रकाश व्यास, बाबूराम जाखड़ नेवरा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन विशिष्ट अतिथियों का गांववासियों और गौशाला के सदस्यों द्वारा पारंपरिक साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। गौशाला अध्यक्ष रामनिवास ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को गौशाला की व्यवस्थाओं, प्रबंधन और आवश्यकताओं की जानकारी दी। उन्होंने चारा गोदाम के निर्माण को गौशाला के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि यह न केवल गौ माता के पोषण में सहायक होगा, बल्कि चारे का समुचित प्रबंधन भी सुनिश्चित करेगा। गौशाला के निरीक्षण के दौरान अतिथियों ने गौसेवा और इसके संचालन की प्रशंसा की। उन्होंने ग्रामवासियों और गौ भक्तों से इस पुण्य कार्य में योगदान देने का आग्रह किया। ग्रामवासियों और उपस्थित लोगों ने गौशाला की उन्नति के लिए समर्पण और सहयोग का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन जय गौ माता, गो सेवा ही राष्ट्र सेवा व जय भारत माता के नारों से हुआ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment