पारस शर्मा. जोधपुर
सारथी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की मकर सक्रांति के पावन पर्व पर आज पाल रोड पर झुग्गी झोपडियों मे रह रहे लोगो को कम्बल वितरण किए। फाउंडेशन जिलाध्यक्ष पुजा सुराणा ने बताया कि फाउंडेशन परिवार की ओर से रविवार को अलग अलग क्षेत्र मे जाकर सेवा कार्य किए जाते है व फाउंडेशन के सदस्य हमेशा अपने जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ पर सेवा कर अपनी खुशियां मनाते है। फाउंडेशन सदस्य मुरली सोनी ने बताया की सर्दी के कहर को देखते हुए झुग्गी झोपडियों मे रह रहे लोगो को कम्बल वितरण किए सोनी ने कहा कि हम सभी को मिलकर इस सर्दी से बचाव के लिए जरुतमंद लोगो को कम्बल व गर्म वस्त्र वितरण करने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान आज लखपत परिहार, राधिका कानूंगा, गीता लाडवानी, रामनारायण थिरोदा, धनवंती सोनी, मंजू सोनी, सुरज लाडवानी, हिमानी सोनी, अक्षया सोनी, प्रियांशी लाडवानी, नंदनी सोनी आदि उपस्थित थे।