Explore

Search

Tuesday, January 14, 2025, 4:12 pm

Tuesday, January 14, 2025, 4:12 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

युवा समाज और देश के बारे में सोचें, विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलें : चौहान

Share This Post

अरुण कुमार माथुर. जोधपुर

जीनगर समाज संयुक्त समाज सभा समिति ट्रस्ट जोधपुर की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जीनगर समाज के युवा समाज एवं राष्ट्र के बारे में क्या सोचते हैं तथा क्या कर सकते हैं। इस अवसर पर चर्चा में भाग लेते हुए उदय चौहान, महेश, कृष्णा, मनोज पंवार, जितेंद्र चौहान, रोहित चितारा, योगेश, तरुण, मोहित सांखला आदि ने समाज के उत्थान में शिक्षा, खेल, रोजगार में लगे युवा जो अध्ययन के इच्छुक है बालिका शिक्षा तथा आत्मरक्षा उद्यमिता आदि विषयों पर गहन चर्चा की गई।

इस अवसर पर जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति जोधपुर के अध्यक्ष जानकीदास चौहान, संरक्षक नरेंद्र सांखला, संगठन सचिव मुकेश चौहान, सह कोषाध्यक्ष, जस्साराम जीनगर, सचिव श्याम सुंदर राठौर, प्रकाश पंवार तथा जैसा के नवीन सांखला एवं तरुण चौहान, हरीश आसेरी ने भी उपस्थित रहकर युवाओं को प्रोत्साहित किया। इन सभी ने युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आव्हान किया। मुकेश चौहान ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment