501 दीप प्रज्वलित हुए, सुंदरकांड पाठ हुआ, भजनों की अनुगूंज हुई
अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
वैशाली एवेन्यु स्थित राधाकृष्ण मंदिर में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की प्रथम वर्षगांठ बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यहां स्थित राधाकृष्ण मंदिर को 501 दीपक प्रज्वलित कर सजाया गया। उसके पश्चात सुंदरकांड का पाठ ,राम रक्षा स्त्रोतम एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कॉलोनी की मातृ शक्ति एवं बच्चों द्वारा भगवान श्रीराम के भजन गाए गए और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इस भव्य कार्यक्रम में वैशाली एवेन्यू विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप वरदानी एवं महासचिव रितेश व्यास ने आए हुए भक्तों को शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की तथा कोषाध्यक्ष एनडी शाह एवं राकेश चांडक ने भगवान श्रीराम को साक्षी मानकर कई संकल्प लिए एवं लोगों को भी संकल्प दिलवाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रमा शाह, श्रीमति अंजु शमशेर, जया वरदानी, राजकुमार माथुर, भावना चांडक, निकिता, खुशी खत्री, राजेंद्र खत्री, अनिल त्रिवेदी, लोकेश माथुर, दिया मनहानि, राजकुमार भंभानी, मनोज व्यास, सुनील पालीवाल, मोतीलाल माथुर, जीत चौथवानी, प्रेरणा त्रिवेदी आदि का सहयोग रहा।