Explore

Search

Wednesday, January 15, 2025, 4:00 am

Wednesday, January 15, 2025, 4:00 am

LATEST NEWS
Lifestyle

विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ ने मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर. बीकानेर

विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर (शहर) द्वारा गजनेर रोड स्थित डेहरू माता मंदिर परिसर स्थित सभागार में सनातन संस्कृति को विश्वमंच पर पुनर्स्थापित करने एवं युवाओं को राष्ट्रनिर्माण का सशक्त आधार बनने की प्रेरणा देने वाले श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। विप्र समाज के गणमान्य जनों की उपस्थिति में संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

संगोष्ठी में वरिष्ठ वक्ताओं ने प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंदजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए संगठनात्मक हितार्थ अनेकानेक विषयों पर विचार व्यक्त किए गए। संगोष्ठी में विप्र बीकानेर जोन की 9 मार्च को प्रस्तावित चूरू सालासर में प्रथम संगठनात्मक बैठक एवं अप्रैल में संगठन द्वारा कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम की विधिवत घोषणा की गई।

विप्र युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज पीपलवा ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव भंवर पुरोहित, प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत, प्रदेश युवा संगठन महामंत्री दिनेश ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाईवाल, प्रदेश सचिव हेमंत शर्मा, आशाराम जोशी, शिव शंकर जाजडा, उपाध्यक्ष प्रकाश उपाध्याय, सौरभ शर्मा, कैलाश सारस्वत, सुनील व्यास, सुभाष पुरोहित, महामंत्री नवनीत पारीक, ललित औझा, रघुवीर उपाध्याय, चंद्र स्वामी, नीतू आचार्य, लक्ष्मी कश्यप सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment