पारस शर्मा. जोधपुर
राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ के अध्यक्ष विमल रांका ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन भेज कर राजस्थान के रेल यात्रियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बांद्रा टर्मिनस पर नई पीटलाइन का काम शीघ्र परिपूर्ण होने की संभावना है। पीटलाइन के कार्य के कारण 15 बजे चलने वालीं 14708 राणकपुर एक्सप्रेस का समय बदल कर 12.35 किया गया था जिससे अजमेर मंडल के यात्रियों की समस्या काफी बढ़ गई हैं। अब जबकि पीट लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण होने जा रहा हें तो अब समस्या का समाधान अति शीघ्र किया जाय। 14708 राणकपुर एक्सप्रेस की समय सारिणी मे संशोधन कर पुनः मुंबई (DDR) से 16 बजे के बाद किया जाय। मुंबई से अहमदाबाद,आबूरोड होकर जोधपुर की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक नई यात्री गाड़ी जोधपुर के लिए वंदे भारत, हम सफर,दुरंतो जैसी तेज गति वालीं यात्री गाड़ी चलाई जाय।