राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत आज बिलाडा स्थित श्री आईजी महाविद्यालय में जोधपुर रेंज की आईजी श्री जय नारायण शैर, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव, वृता अधिकारी राजवीर सिंह, संबंधित चारों थानों बिलाडा, पीपाड शहर, बोरुदा, कापरडा के थाना अधिकारी तथा समस्त पुलिसकर्मी स्टाफ, पूरे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विभिन्न संस्थाओं के जुड़े हुए पदाधिकारी सहित अनेकों लोगों ने मिशन 2030 अभियान कार्यक्रम में भाग लिया। अनेक बुद्धिजीवी लोगों ने अपने-अपने विचार तथा अपने सुझाव नोट करवाये, बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिए आज दिए गए सुझाव आगामी समय में बहुत कारगर साबित होंगे।