उदित भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
सोशल मिडिया पर अवैध हथियार (पिस्टल) के साथ वीडियो वायरल करने पर हथियार सहित मुलजिम गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण में अवैध हथियारो के साथ सोशल मिडिया पर विडियो और फोटो वायरल करने वालों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना कापरड़ा व जिला विशेष टीम द्वारा मुलजिम के कब्जे से एक पिस्टल जब्त करते हुए मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया की अवैध हथियारो के साथ सोशल मिडिया पर विडियो वायरल करने वालों एवं अवैध हथियारो की तस्करी की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अति0 पुलिस अधीक्षक श्री नवाबखाॅ व वृताधिकारी, वृत बिलाडा श्री राजवीरसिंह के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी श्री लाखाराम उ.नि. व श्री मनोहरसिंह सउनि पुलिस थाना कापरड़ा मय टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए डीएसटी के कानि0 श्री विरेन्द्र खदाव की आसूचना पर दिनेश पुत्र ओमाराम जाति जाट निवासी बैनण पुलिस थाना कापरड़ा के कब्जे से एक पिस्टल को जब्त किया गया एवं मुलजिम दिनेश को अवैध हथियार पिस्टल अपने कब्जे में रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मुल्जिम से अवैध हथियार सप्लायर के बारे मे पुछताछ की जा रही है। अवैध पिस्टल व मुलजिम गिरफ्तारी में डीएसटी प्रभारी श्री लाखाराम उ.नि. की मुख्य भूमिका रही।
गिरफ्तार मुलजिमः-
01- दिनेश पुत्र ओमाराम जाति जाट निवासी बैनण पुलिस थाना कापरड़ा, जिला जोधपुर।
कार्यवाही टीम:-अवैध हथियार (पिस्टल) की बरामदगी एवं मुल्जिम गिरफ्तारी में जिला विशेष टीम प्रभारी श्री लाखाराम उ.नि., श्री श्रवणकुमार, श्री चिमनाराम, श्री मुकनसिंह, श्री विरेन्द्र खदाव, श्री मोहनराम, श्री गोपालराम श्री पप्पूराम, पुलिस थाना कापरड़ा से श्री मनोहरसिंह सउनि, श्री पप्पूराम, श्री शेखर, श्री पुनमसिंह की मूख्य भूमिका रही है। जिन्हे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।