-सुरक्षित रेल संचालन के जरूरी मानकों की जांच
-यात्री सुविधाओं के संरक्षण के निर्देश
राखी पुरोहित. जोधपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को मेड़ता रोड-फुलेरा रेल खंड का सेफ्टी निरीक्षण कर संरक्षा मानकों की जांच की।
डीआरएम ने जोधपुर से मंडल के अधिकारियों की टीम के साथ मेड़ता रोड तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को रेल लाइनों के उचित रखरखाव , पर्याप्त पेट्रोलिंग और सिंग्नल सिस्टम को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
बाद में उन्होंने सांभर,गुढा,गोविंदी मारवाड़,नावां सिटी,खेडूली और मेड़ता रोड रेलवे स्टेशनों पर संरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की और सुरक्षित रेल संचालन से जुड़े सभी उपकरणों और प्वाइंट क्रॉसिंग के साथ-साथ यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा उनके संरक्षण व उन्नयन पर बल दिया।
इस दौरान उन्होंने गोविंदी मारवाड़ व नावां सिटी रेलवे स्टेशनों पर विशेष रूप से लोडिंग गुड्स शेड्स का निरीक्षण किया तथा उनमें सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरे में डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(पूर्व) मनोहर सिंह,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संकेत व दूरसंचार अनुपम कुमार इत्यादि अधिकारी व निरीक्षक भी थे।