राखी पुरोहित. जोधपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत मुख्य टिकट निरीक्षक लक्ष्मण राम चौधरी ने यात्री का ट्रेन में रुपयों भरा भूला बैग सकुशल लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। बैग में रेलयात्री के 87 हजार रुपए नकद थे।
जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर मंडल के सीटीआई लक्ष्मण राम चौधरी को बुधवार को ट्रेन 14808, दादर-जोधपुर एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान जालोर रेलवे स्टेशन के बाद बर्थ संख्या 5 पर एक ट्रॉली बैग मिला तथा बर्थ पर कोई पैसेंजर नहीं था।
पूरे कोच में पता करने पर भी ट्रॉली बैग के मालिक का पता नहीं लगा जिस पर चौधरी ने जोधपुर वाणिज्यिक नियंत्रण कार्यालय को इसकी सूचना दी। बैग में मिली डायरी और एचएचटी मशीन से बैग यात्री देवीचंद के होने की पुष्टि हुई जिन्होंने बर्थ 5 व 6 पर दादर से जालोर तक अपनी पत्नी के साथ यात्रा की जो बैग भूलकर जालोर उतर गए। डायरी से मिले मोबाइल नंबर से चौधरी ने यात्री से संपर्क किया जिन्होंने बैग ट्रेन में भूलने और बैग में 87 हजार रुपए नकद, कपड़े व जरूरी दस्तावेज होने की जानकारी दी। ट्रेन के जोधपुर पहुंचने पर चौधरी ने आरपीएफ थानेदार रमेश मीणा की मौजूदगी में रुपयों सहित ट्रॉली बैग यात्री देवीलाल के रिश्तेदार अनिल को सुपुर्द कर ईमानदारी का परिचय दिया। यात्री ने इसके लिए रेल प्रशासन का आभार जताया।