Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, October 18, 2024, 3:44 pm

Friday, October 18, 2024, 3:44 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

सिद्धार्थ डांडिया महोत्सव में छाया उल्लास, गीतों पर डांस आया रास

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

सिद्धार्थ डांडिया महोत्सव के मुख्य संयोजक विनोद ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चेयरमैन विनोद सिंघवी एवं सिद्धार्थ सिंघवी ने बताया कि जोधपुर शहर के सबसे भव्य 5 दिवसीय डांडिया महोत्सव के दूसरे दिन शहरवासी उत्साह दिखा सभी गरबा गीतों पर अपने परिवार के साथ झूमते नजर आये। कार्यक्रम की शुरूआत माताजी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन वन्दना के साथ हुई।

संयोजक भूपेन्द्र डांगी ने बताया कि दिल्ली की फेमस फिमेल डीजे आर्टिस्ट डीजे नोमिता ने अपनी बेहतरीन डांडिया बीट्स पर जोधपुरवासियों काे थिरकने पर मजबूर कर दिया। डीजे नोमिता ने गोदिलो व जय जय अम्बे, पावली लेने में तो पावागढ़ गई थी समेत एक से बढ़कर डांडिया गीतों पर सभी जोधपुरवासियो ने आनंद लिया।

कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस, बेस्ट किड्स, बेस्ट कपल को उपहार दिये। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में योगेंद्र सिंह राठौड़ बीएसएफ, मधुसुदन व्यास, रविन्द्र बोथरा, मनोज गहलोत, सुचित भंडारी, डॉक्टर राम अकेला, संजय मेहता, महेंद्र सिंह राजपुरोहित, शांति लोढ़ा, लक्ष्मण सागर, रमित मेहता, प्रवीन पंवार, रविन्द्र सिंह खुडियाला संदीप अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध हास्य कलाकार व एंकर अरुणसिंह चौहान एवं पीयूष गौड ने किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के 5 दिनों के पेड पासेस के कूपन को मिलाकर लक्की ड्रॉ के माध्यम से 1 से 1.5 लाख रुपए के उपहार शुभम के. मार्ट्स एवं अनुपम एजेन्सी द्वारा दिये जायेेंगे। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी बॉबी टेंट हाउस एवं अन्य सहयोगी उत्कर्ष क्लासेज, फॉर्च्यून ग्रुप एवं सूर्या नमकीन हैं। इस दौरान मुकेश चौहान, सुनील, नमिता प्रजापत, जितेंद्र सिंघवी, गजेंद्र दहिया, अंजलि चेलानी, जितेंद्र सिंह, महावीर सागर, राजू राणा आदि का सहयोग रहा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment