अभिषेक सैन. जोधपुर
7, 8 अक्टूबर को दिव्यांग खेल एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा आठवीं राज्य स्तर पैरा तैराकी चैंपियनशिप 2024 अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित हुई। इसमें राजस्थान से करीब 250 दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया। मानसिंह का खेड़ा आसींद निवासी मोहन सिंह रावणा राजपूत पुत्र कंवर सिंह ने तीन अलग-अलग इवेंट में भाग लिया जिसमें 200 मीटर आईएम में स्वर्ण पदक व 100 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक, 100 मीटर बैकस्ट्रोक में कांस्य पदक जीता। मोहन सिंह वर्तमान में जोधपुर मेडिकल कॉलेज के स्विमिंग पूल पर पिछले दो साल में कोच शेराराम प्रतिहार की उपस्थिति में तैयारी कर रहे थे।