राइजिंग भास्कर डॉट काॅम. जोधपुर
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस 2024 के अवसर पर विशेष योग्यजन (Specially Abled) बच्चों के लिए पूर्ण रूप से समर्पित. विधिक जागृति के क्रम में “RSLSA#SportsforAwareness& Udaan” के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर तथा जोधपुर जिला के संयुक्त तत्वावधान में विक्रांत गुप्ता, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जोधपुर जिला तथा विशिष्ट न्यायाधीश, एन.डी.पी.एस. न्यायालय संख्या 02 (जिला न्यायाधीश संवर्ग) श्रीमती शिवानी सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में बुधवार को गौशाला मैदान, जोधपुर में संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जोधपुर जिला विक्रांत गुप्ता के द्वारा सरस्वती मां को माल्यार्पण कर किया गया। अध्यक्ष गुप्ता ने उद्बोधन देते हुए बताया कि इन खेल आयोजन का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से योग्यजन को समाज की मुख्यधारा में जोड़ते हुए आमजन के मन में उनके प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देना है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर पुखराज गहलोत ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल को खेल की भावना से खेलते हुए दिव्यांगजन को आमजन के समकक्ष मानने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही, दिव्यांगजन एक्ट 2016 के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला डॉ. मनीषा चौधरी ने हाल ही में पेरिस में आयोजित पैरा ओलम्पिक में शामिल भारतीय पैरा ओलम्पिक दल द्वारा किये गये श्रेष्ठ प्रदर्शन से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया। सचिव डॉ. चौधरी ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विशेष योग्यजन के मुख्य चार वर्ग 1. शारीरिक दिव्यांगता 2. दृश्य एवं श्रव्य दिव्यांगता 3. बौद्धिक दिव्यांगता 4. अन्य निर्धारित किए गए हैं। जिसके तहत दिव्यांगजनों के मध्य कबड्डी, लम्बी कूद, शॉटपुट, बैडमिंटन, कैरम चैस, पेंटिंग, चित्रकला, बेसबॉल, टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें जोधपुर महानगर, जोधपुर जिला, सिरोही, जालोर, बालोतरा, पाली व जैसलमेर में जिला स्तरीय आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें / प्रतिभागी आगामी आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इन प्रतियोगिता की समाप्ति पर संभाग स्तर पर प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों / टीमों को मेडल, पुरस्कार, टोपी, गणवेश, प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार तथा जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को मेडल, पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर, जोधपुर शहर श्रीमती आकांक्षा बेरवा, सामाजिक संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जोधपुर श्रीमती मनमीत कौर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पुरुषोत्तम राजपुरोहित, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा व प्रभारी अधिकारी गौशाला मैदान श्रीमती सुमित्रा पवार, पीटीआई हापूराम, अध्यक्ष, नेत्रहीन विकास संस्थान श्रीमती सुशीला बोहरा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर सचिव द्वारा प्रशासनिक विभागों व शिक्षा विभाग के सहयोग व समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।