राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
साहित्य एवं संस्कृति के उत्कर्ष का उन्मुक्त मंच: “काव्य-कलश” के सचिव श्याम गुप्ता ‘शान्त’ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उक्त संस्था की प्रथम मासिक काव्य-गोष्ठी का आयोजन रविवार दिनांक 20.10. 2024 की शाम को मनोहर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में संपन्न होगा। उक्त गोष्ठी महिलाओं के पर्व- करवा-चौथ पर विशेष रूप से केन्द्रित होगी।