सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा दीपावली के पर्व को लेकर पिछले करीब सप्ताह भर से कस्बे की विभिन्न गलियों, नालों व नालियों तथा सड़कों की साफ सफाई का अभियान जारी है।
ग्राम विकास अधिकारी भजनलाल बिश्नोई ने बताया कि सरपंच संतोष दाधीच के दिशा निर्देश व नेतृत्व में सदर बाजार, रूप रजत मार्ग, सुथारों का बास, महाजनों का बास, न्यू कॉलोनी, गुलशन कॉलोनी व बस स्टैंड सहित कस्बे के विभिन्न गली मोहल्लों की साफ-सफाई के साथ-साथ नाले और नालियों की साफ-सफाई भी करवाई जा रही है। जिसमें करीब दो दर्जन से भी अधिक श्रमिक प्रतिदिन साफ सफाई का कार्य कर रहे है। इस कार्य में पूर्व सरपंच हनुमान सिंह राठौड़, अग्रणी वार्डपंच बक्साराम कच्छावा, हरिसिंह भाटी, पुकदान चारण, सुरेंद्र चारण, गिरधारीराम माली, सुशीला देवी, अबिदा बानो, निर्मला देवी, जगदीश जीनगर व यशराज दाधीच सहित कई वार्डपंच व ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं।