Explore

Search

Thursday, December 26, 2024, 7:10 pm

Thursday, December 26, 2024, 7:10 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर संभागीय अमृता हाट में उमड़ी भीड़, हस्तनिर्मित उत्पादों की धूम

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर 
प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बढ़ावा देने और उनकी विपणन क्षमता को मजबूत करने के लिए जोधपुर में अमृता हाट का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 21 से 27 अक्टूबर 2024 तक अरबन हाट परिसर पाली रोड जोधपुर में आयोजित हो रहा है।
80 से अधिक स्टॉल्स पर प्रदर्शित उत्पाद   
महिला अधिकारिता उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से आए महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की 80 से अधिक स्टॉल्स इस हाट में लगाई गई हैं। इन उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल्स, आवास, भोजन और यात्रा भत्ते की सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। मेले का समय प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा और प्रवेश व पार्किंग भी निःशुल्क है।
लक्की ड्रॉ. में विजेताओं को निःशुल्क खरीदारी का पुरस्कार  
मेले में प्रत्येक दिन 500 रुपये तक की खरीदारी करने पर लक्की ड्रॉ का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को हुए लक्की ड्रॉ में सुषमा, सारा, और सुनीता चौधरी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता रहे, जिन्हें 500, 300, और 200 रुपये की निःशुल्क खरीदारी का पुरस्कार प्रदान किया गया। मंगलवार को लगभग 3 लाख रुपये के उत्पादों की बिक्री दर्ज की गई।
साथिनों के लिए योजनाओं का आमुखीकरण कार्यक्रम  
मंगलवार को ब्लॉक ओसियां, शेरगढ़ और पीपाड़ शहर की साथिनों के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उन्हें मेले का भ्रमण करवाया गया और ग्रामीण क्षेत्रों में बेटी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। मीनाक्षी चौधरी ने जन्म-मृत्यु पंजीकरण और जनाधार की जानकारी दी।
लाडो प्रोत्साहन योजना एवं मिशन शक्ति पर विशेष जानकारी  
फरसाराम विश्नोई ने लाडो प्रोत्साहन योजना और अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए साथिनों को निर्देशित किया कि वे इन योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करें। इसके साथ ही, जेंडर स्पेशलिस्ट कानाराम सारण ने मिशन शक्ति के अंतर्गत चलने वाली योजनाओं की जानकारी दी।
एफडीडीआई के कार्मिकों और छात्रों का होगा भ्रमण
गुरुवार को एफडीडीआई के कार्मिकों और छात्रों द्वारा अमृता हाट का भ्रमण किया जाएगा। हाट में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। इन उत्पादों को खरीदकर महिलाओं के कार्य को प्रोत्साहित करने की अपील की गई है।
जोधपुर वासियों से वोकल फॉर लोकल का आह्वान 
अमृता हाट में जोधपुर के निवासी हमेशा से रुचि दिखाते आए हैं और इस मेले का पूरे साल इंतजार करते हैं। हस्तनिर्मित और इको-फ्रेंडली उत्पादों के वाजिब दाम होने के कारण इस बार भी भारी संख्या में जोधपुरराइट्स की उपस्थिति की उम्मीद है। दीपावली से पहले इन महिला समूहों के उत्पादों को खरीदकर उन्हें प्रोत्साहित करने की अपील की गई है।
Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment