– प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों में जुटा संस्कृति मंत्रालय और यूपी की योगी सरकार
– केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उच्च स्तरीय बैठक में व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया गया
शिव वर्मा. लखनऊ/ जोधपुर
प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में राज्य सरकार के अधिकरियों की उच्च स्तरीय बैठक में महाकुंभ की व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया गया।
मंगलवार को शेखावत लखनऊ प्रवास पर पहुंचे। प्रयागराज महाकुंभ के विषय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और राज्य सरकार के अधिकारियों की बैठक में विविध व्यवस्थाओं को लेकर विमर्श किया गया।
शेखावत ने कहा कि यूनेस्को कुंभ को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ की मान्यता देता है। इस भावना के साथ ही केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा। योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में प्रयागराज महाकुंभ की तैयारी संपूर्णता से की जा रही हैं। श्रद्धालुओं को अमूल्य अनुभव मिले, इसके लिए केंद्र और राज्य के समन्वय के प्रत्येक स्तर पर सूक्ष्मता से कार्य किया जा रहा है।
एयरपोर्ट पर अपनत्वपूर्ण स्वागत
इससे पहले उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचने पर राज्य के संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और विधान परिषद के सदस्य व राज्य के पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह ने एयरपोर्ट पर अपनत्वपूर्ण अगवानी की। केन्द्रीय मंत्री शेखावत का स्वागत किया गया।