सोलर प्लांट डकैती के प्रकरणों में आठ माह से था फरार, अवैध तलवार सहित दस्तयाब किया, पिकअप गाड़ी जब्त
फलोदी पुलिस का टॉप टेन वांटेड, 23 क्विंटल डोडा पोस्त तस्करी के प्रकरण में गुजरात पुलिस का मोस्ट वांटेड भी है
डीके पुरोहित. जोधपुर
पांच हजार का इनामी आरोपी जगदीश हथियार सहित पुलिस गिरफ्त में आ चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि वांछित तथा इनामी अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना लोहावट व डीएसटी टीम फलोदी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ 29 अक्टूबर को लोहावट क्षेत्र में सोलर प्लांट में डकैती की दो वारदातों में पिछले आठ माह से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश जगदीश विश्नोई निवासी सिरमण्डी को एक अवैध तलवार सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पिकअप गाड़ी भी जब्त की गई है। आरोपी जगदीश विश्नोई फलोदी पुलिस का टॉप 10 वांछितों में से एक है। आरोपी गुजरात पुलिस का मोस्ट वांटेड है, जो जिला तापी के थाना व्यारां में एनडीपीएस एक्ट के एक प्रकरण में काफी समय से वांछित चल रहा है।
जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि वांछित तथा इनामी अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत समस्त थानाधिकारियों व जिला स्पेशल टीम फलोदी को अधिकाधिक कार्यवाही करने के लिऐ निर्देशित किया गया है। 29 अक्टूबर की रात्रि में प्रदीप हैड कानि प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी ने थाना लोहावट को सूचना दी कि एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी कस्बा लोहावट में घूम रही है, जिसका पीछा कर रहे हैं। जिस पर ब्रजराजसिंह चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी व संग्राम सिंह भाटी वृताधिकारी लोहावट के सुपरविजन में शिवराजसिंह भाटी सीआई थानाधिकारी लोहावट के निर्देशन में शैतानाराम एएसआई थाना लोहावट मय जाब्ता द्वारा बाईपास पुलिया पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान पिकअप गाड़ी में सवार आरोपी जगदीश विश्नोई पुत्र मदनलाल जाति विश्नोई निवासी सिरमण्डी थाना ओसियां को दस्तयाब किया गया। आरोपी जगदीश के कब्जे से एक अवैध धारदार तलवार बरामद की गई। आरोपी जगदीश के विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत थाना लोहावट पर प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी जगदीश थाना फलोदी के ढढू व खारा स्थित दो निमार्णाधीन सोलर प्लांटों पर डकैती के दो अलग- अलग प्रकरणो में पिछले करीब आठ माह से फरार था। जगदीश की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी द्वारा पांच हजार रूपये का इनाम जारी किया गया था। इनामी आरोपी जगदीश पुलिस थाना व्यारां जिला तापी गुजरात में 23 क्विंटल डोडा पोस्त तस्करी के एक प्रकरण में वांछित है। जिसकी तलाश गुजरात पुलिस को करीब दस माह से थी। आरोपी गुजरात पुलिस का मोस्ट वांटेड है। आरोपी जगदीश से पूछताछ की जा रही है। कार्यवाही में शिवराजसिंह सीआई थानाधिकारी लोहावट, शैतानाराम सउनि, भगवानाराम हैड कानि थाना लोहावट, प्रदीप कुमार हैड कानि प्रभारी डीएसटी फलोदी, कानि सहीराम, हितेश कुमार (विशेष भुमिका), चौखाराम, महेन्द्र चौधरी, भगवानाराम जिला स्पेशल टीम फलोदी व थाना लोहावट से कानि. मदनलाल व मनोहर शामिल रहे। जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।