कैलाश बिस्सा. जैसलमेर
कार्तिक माह में स्वर्ण नगरी भक्तिमय रंग से रंग चुकी है आज जैसलमेर से 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित विख्यात चुंधी गणेश मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन होगा। रमनलाल मोहता एवं मोहता परिवार द्वारा किया प्रति वर्ष की भांति रोशनी युक्त और महा प्रसादी का आयोजन होगा। इसी क्रम में भाटिया बेरा बगीची में साप्ताहिक भगवतकथा का आयोजन मोदी परिवार द्वारा कथावाचक चित्रलेखा देवी कर रही है। भक्त जन कथा का रस्वादन को आनंद ले रहे है। आज ही गोपाष्टमी का आयोजन बिस्सा बगीची में होगा। इसी कड़ी में भंवरलाल बिसानी द्वारा आगामी 15 नवंबर से 17 नवंबर तक नैनी बाई का मायरा का कथा वाचन होगा। इससे एक दिन पूर्व संध्या में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन होगा। धर्म स्थली कही जाने वाली स्वर्णनगरी में भक्तजन भक्ति से पूर्ण रूप से रंग चुके है।